RANCHI:झारखंड मिथिला मंच की ओर से क्ख् अप्रैल को शुरू होने वाले मिथिला महोत्सव में मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर धूम मचाएंगी। यह सांस्कृतिक और साहित्यिक महाकुंभ रांची के ऐतिहासिक हरमू मैदान में होगा। इसमें मिथिला की परंपरा और संस्कार का दर्शन हरमू के संग पूरी रांची करेगी। मौके पर मिथिला के ख्याति प्राप्त कलाकार रंजना झा, माधव राय संग कलर चैनल की प्रतिभागी और मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर के साथ ही स्थानीय कलाकार रूपा चौधरी और निभा झा की आवाज भी गूंजेगी। इस महाकुंभ में साहित्यकारों के अलावा अन्य विद्वान भी जुटेंगे। इसके लिए लिए झारखंड मिथिला मंच के जानकी प्रकोष्ठ की स्वयंसेविका आशा झा, ममता झा, स्वेता दास, मुन्नी यादव और निशा झा जन जागरण में जाकर हकार दे रही हैं।

दिनेश बने एसोसिएशन के अध्यक्ष

झारखंड मेडिकल आपरेशन थिएटर असिस्टेंट एसोसिएशन की पहली बैठक रविवार को रिम्स के राजेंद्र पार्क में हुई। इसमें राज्यभर से फ्म् ओटी असिस्टेंट शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से दिनेश कुमार को अध्यक्ष, मुनेश्वर कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा मनोज कुमार उपाध्याय को सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी रेणु कुमारी और शैलेंद्र कुमार तिवारी को ट्रेजरर बनाया गया है। वहीं राजन कुमार और एनामुल अंसारी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। वहीं कार्यकारिणी का गठन कर जिम्मेवारी भी सौंपी गई है।

Posted By: Inextlive