मिजोरम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 9 सीटों से चल रही है आगेबहुमत के करीब


ताजा हालमिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए डाले गए मतों की गणना सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर कांग्रेस शुरू से ही बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है और आठ सीटों पर उसको जीत मिली है. धीरे धीरे यहां पर कांग्रेस बहुमत की ओर बढ़ रही है. वहीं एमडीए दो सीटों पर और जेडएनपी को एक सीट पर बढ़त मिली हुई है. राज्य में 25 नवंबर को मतदान हुआ था. इस चुनाव में छह महिलाओं समेत कुल 142 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है.कुल उम्मींदवार
सत्तारूढ़ कांग्रेस ने सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. मिजोरम जनतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) में शामिल मिजो नेशनल फ्रंट ने 31, मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस ने आठ और मैरालैंड डेमोक्रेटिक फ्रंट ने एक सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा है. जोरम नेशनलिस्ट पार्टी ने 38, जबकि भाजपा ने 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच लालंगमाविया के मुताबिक, आठ जिलों में मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma