क्कन्ञ्जहृन्: बिहार विधान परिषद के उपसभापति हारुण रशीद ने आर ब्लाक स्थित नवनिर्मित परिसर में सभी सदस्यों को सदस्य संख्या के क्रम से फ्लैट आवंटित कर दिया है.आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह फ्लैट 3 जून तक सदस्यों को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। पटना स्नातक क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य नीरज कुमार को उनके सदस्य क्रम संख्या एक के मुताबिक एक फ्लैट आवंटित किया गया है.उपसभापति ने बताया कि विधान परिषद के सदस्य के रूप में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा को भी फ्लैट आवंटित किया गया है, लेकिन जब तक ये मंत्री रहेंगे इनके नाम से आवंटित फ्लैट में ताला बंद रहेगा। विधान परिषद के लिए इस बार नवनिर्वाचित सदस्यों को उपस्कर के लिए एक लाख रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। पुराने सदस्यों को उपस्कर के साथ नए फ्लैट में प्रवेश करना होगा। उपसभापति ने बताया कि विप के सदस्यों के पुराने आवास केंद्रीय पूल में हस्तांतरित होंगे।

Posted By: Inextlive