i investigate

-खाली पड़े हैं फैकल्टी के पद, संविदा के भरोसे भरी जा रही पोस्ट

-घट सकती हैं एमबीबीएस की सीटें, मंडराए परेशानी के बादल

vineet.tiwari@inext.co.in

ALLAHABAD: यही हाल रहा तो एमएलएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें घट सकती हैं। मामला फैकल्टी के रिक्त पदों का है। लंबे समय से खाली पड़ी सीटों को भरने में कॉलेज प्रशासन की सांस फूल रही है। असल में निश्चित क्राइटेरिया से कम फैकल्टी हुई तो एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) बढ़ी हुई सीटों की मान्यता घटा भी सकती है। हालांकि, कॉलेज प्रशासन की मानें तो पर्याप्त फैकल्टी मौजूद है और खाली पदों को इंटरव्यू के जरिए भरा जा रहा है।

पांच दिन पहले लौटी है एमसीआई

बता दें कि एमसीआई की टीम पांच दिन पहले मेडिकल कॉलेज का दौरा कर वापस दिल्ली लौटी है। सूत्रों की मानें तो फैकल्टी के खाली पदों को भरने की हिदायत भी दी गई है। टीम के सदस्यों का कहना था कि विभागों द्वारा इंटरव्यू आयोजित कर खाली पदों को भरना चाहिए। कुछ साल पहले एमसीआई ने एमबीबीएस की सीटों की संख्या बढ़ाकर 100 से 150 की थी। इसके नॉ‌र्म्स के हिसाब से फैकल्टी अपॉइंट करने के आदेश भी जारी किए गए थे।

कहां खाली हैं कितने पद

विभाग खाली पद

माइक्रोबायलाजी प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर का एक-एक पद खाली

आर्थोपेडिक लेक्चरर का एक पद खाली

पीडियाट्रिक्स प्रोफेसर, एसो। प्रोफेसर और लेक्चरर का मिलाकर तीन पद खाली

पैथोलाजी एसो। प्रोफेसर का एक पद खाली

फार्माकोलाजी एक प्रोफेसर, दो एसो। प्रोफेसर व दो लेक्चरर पद खाली

फिजियोलॉजी दो लेक्चरर का पद खाली

रेडियो डायग्नोसिस एसो। प्रोफेसर का एक पद खाली

एनॉटमी एसो। प्रोफेसर का एक पद खाली

एनेस्थीसिया लेक्चरर का एक पद खाली

बायोकेमिस्ट्री लेक्चरर का एक पद खाली

कार्डियोलाजी एसो। प्रोफेसर व लेक्चरर का एक-एक पद खाली

ईएनटी लेक्चरर का एक पद खाली

ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन ब्लड बैंक प्रोफेसर व एसो। प्रोफेसर का एक-एक पर खाली

गैस्ट्रोलाजी एसो। प्रोफेसर व लेक्चरर का एक-एक पद खाली

201 मेडिकल कॉलेज में कुल सृजित पद

24 विभागों की संख्या

25 कुल खाली पद

संविदा के जरिए भरे जा रहे पद

परमानेंट फैकल्टी नहीं मिलने से मेडिकल कॉलेज में पठन-पाठन डिस्टर्ब हो रहा है। फिलहाल कॉलेज प्रशासन संविदा के जरिए इन खाली पदों को भरने में लगा है। हाल ही में दो विभाग के चार पदों के लिए इंटरव्यू ऑर्गनाइज किए गए हैं। वर्तमान में 45 पद संविदा के जरिए भरे गए हैं। बताया जा रहा है कि इन पदों पर परमानेंट भर्ती के लिए सरकार को लेटर भेजा गया है, जिसके जवाब का इंतजार है। इस साल नीट के जरिए काउंसिलिंग कर एमबीबीएस की सभी 150 सीटों पर एडमिशन करा लिया गया है।

अधिक पद खाली नही हैं। जहां फैकल्टी नही हैं वहां पर इंटरव्यू कराकर संविदा के जरिए पदों को भरा जा रहा है। अभी दिक्कत की कोई बात नही है। एमसीआई को एक्चुअल पोजीशन की जानकारी दे दी गई है।

-प्रो। एसपी सिंह, प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज

Posted By: Inextlive