मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एमएमएमयूटी गोरखपुर में नए एकेडमिक सेशन में एडश्मिन के लिए ऑर्गनाइज एमईटी का रिजल्ट सोमवार को डिक्लेयर कर दिया गया.

gorakhpur@inext.co.in
GORAKHPUR: मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एमएमएमयूटी) गोरखपुर में नए एकेडमिक सेशन में एडश्मिन के लिए ऑर्गनाइज एमईटी का रिजल्ट सोमवार को डिक्लेयर कर दिया गया. बीटेक में गोरखपुर के रजनीकांत मिश्रा ने टॉप पोजीशन हासिल की. बीबीए में जानकीपुरम लखनऊ की पीहू श्रीवास्तव टॉप पर रहीं. वहीं, एमबीए में गोरखपुर के मो जैद और एमसीए में प्रयागराज के अंकिता गुप्ता ने पहली पोजीशन पर रहे. गुरुवार को वीसी श्रीनिवास सिंह ने एकेडमिक सेशन 2019-20 की प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट डिक्लेयर किया. इसे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है. प्रवेश की ऑनलाइन काउंसिलिंग 7 जून से 25 जून तक होगी.

10 शहरों में हुअा था एग्जाम
वीसी ने बताया कि दोपहर तीन बजे के बाद से एमएमएमयूटी की वेबसाइट पर आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करते ही रिजल्ट सामने होगा. बता दें कि बीते 10 और 11 मई को प्रदेश के 10 शहरों में 28 सेंटर्स पर प्रवेश परीक्षा हुई. मेरिट के बेसिस पर बीटेक, बीटेक लेटरल एंट्री, एमटेक, बीबीए, एमबीए, एमसीए, एमएससी मैथ्स और फिजिक्स आदि कोर्स में एडमिशन लिया जाएगा. बीटेक फ‌र्स्ट इयर की 90 प्रतिशत सीटों पर नॉमिनेशन एंट्रेंस में क्वालिफाइड स्टूडेंट्स का होगा. जबकि 10 प्रतिशत सीटें जेईई मेंस-2019 की मेरिट के बेसिस पर भरी जाएंगी. इसके अलावा 10 फीसद अन्य सीटें दूसरे राज्यों से युवाओं के लिए आरक्षित है.

बीटेक

-रजनीकांत मिश्रा, गोरखपुर

-आदर्श अग्निहोत्री, प्रयागराज

-अफीफ अहमद, गोरखपुर

-शोभित मिश्र, लखनऊ

-राहुल कुमार सिंह, कुशीनगर

बीबीए

- पीहू श्रीवास्तव, लखनऊ

- श्रद्धा सिंह, वाराणसी

- सादिया अजीज, गोरखपुर

- आयुष्मान, देवरिया

- शैलेंद्र सिंह, देवरिय

एमसीए

- अंकिता गुप्ता- प्रयागराज

- प्रांशु मिश्रा, प्रयागराज

- मनोज मूलचंदानी, लखनऊ

- राहुल गुप्ता, लखनऊ

- विशेष चौरसिया, लखनऊ

एमबीए

- मो जैद, गोरखपुर

- शिवम अग्रहरि, गोरखपुर

- ज्योतिरादित्य शुक्ला, हन्दौर

- अविजित राय, बलिया

- स्वप्निल शुक्ला, बस्ती

एमएससी फिजिक्स

- अविजित राय, बलिया

- अमन अलेक्जेंडर, गोरखपुर

- प्रिया चौरसिया, लखनऊ

- स्वस्तिक श्रीवास्तव, उधमसिंह नगर उत्तराखंड

- शिवेंद्र प्रताप राय, महराजगंज

मएससी गणित

- कृष्णा गुप्ता, कुशीनगर

- नेहा सिंह, कुशीनगर

- आंचल सिंह, मिर्जापुर

- आस्था शुक्ला, गोरखपुर

- दीक्षा सिंह, गोरखपुर

Posted By: Syed Saim Rauf