-दो घंटे तक डीएम और एसपी ने ली जेल की तलाशी

HAZIPUR/PATNA: हाजीपुर जेल में गेट से नहीं बल्कि गेंद के सहारे मोबाइल व गांजा-सिगरेट जैसे आपत्तिजनक सामान बंदियों तक पहुंचाए जा रहे हैं। इसका खुलासा बुधवार को उस वक्त हुआ जब राज्य सरकार के निर्देश पर डीएम-एसपी पुलिस टीम के साथ हाजीपुर जेल में छापेमारी करने को पहुंचे। छापेमारी के दौरान लगभग तीन इंच का एक विदेशी मोबाइल समेत पांच मोबाइल, एक पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, गांजा की पुडि़या, खैनी, सिगरेट के पैकेट भी बरामद किए गए। जेल के अंदर इतने छोटे मोबाइल को देख पदाधिकारी भी हतप्रभ रह गए। डीएम राजीव रौशन व एसपी मानवजित सिंह ढिल्लो के संयुक्त नेतृत्व में बुधवार को हाजीपुर जेल में सर्च अभियान चलाया गया। लगभग दो घंटे तक डीएम-एसपी व पुलिस पदाधिकारियों ने जेल अस्पताल समेत सभी बंदी वार्डों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान जेल के अंदर से गांजा की पुडि़या, सिगरेट के पैकेट के साथ-साथ पांच मोबाइल, एक पेन ड्राइव भी बरामद किया गया।

शेखपुरा जेल से मोबाइल की बैट्री बरामद

बुधवार को शेखपुरा जेल में छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। यह छापेमारी खुद डीएम योगेंद्र सिंह ने की। छापेमारी में एसपी दयाशंकर भी शामिल हुए। जेल के भीतर से आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी के मामले में जेल अधीक्षक तथा जेलर पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है। इस बाबत जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि शेखपुरा जेल में यह छापेमारी बिना किसी पूर्व सूचना के बाद बुधवार की दोपहर से पहले की गई। इस छापेमारी में मोबाइल फोन की बैट्री के साथ तास के पत्ते, खैनी तथा खैनी की डिविया भी बरामद की गई है। जेल में यह छापेमारी लगभग एक घंटे तक चली। इस दौरान डीएम तथा एसपी ने जेल के भीतर विभिन्न कैदी वार्डों की तलाशी भी ली। यहां यह बताना जरुरी है कि शेखपुरा जेल में अभी कई खूंखार अपराधी बंद हैं। पिछले डेढ़ महीने के भीतर शेखपुरा जेल में यह दूसरी बार छापेमारी की गई है। मोबाइल की बैट्री मिलने से यह सा़फ हो गया है कि जेल में कैदियों के पास मोबाइल फोन की पहुंच है। जेल प्रशासन यह पता में जुटा है कि आखिर बैट्री कैदी वार्ड तक पहुंची कैसे।

Posted By: Inextlive