PATNA (3 Jan): अब घर बैठे ही आपकी आंखों की जांच पड़ताल होगी। आप मशीन के सामने होंगे और एक्सपर्ट दूर बैठकर ऑनलाइन आपकी आंखों का इलाज कर देंगे। जी हां, यह संभव होगा इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के नेत्र विभाग के प्रयास से, तीन माह के अंदर यह सुविधा पटनाइट्स को मिलनी शुरू हो जाएगी।

तैयार किए जा रहे हैं एक्सपर्ट

संस्थान के नेत्र विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि एक्सपर्ट तैयार किए जा रहे हैं जो मोबाइल आई वैन को संचालित कर मरीजों का काम आसान करेंगे। बताया जा रहा है कि तीन माह में इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए बजट मिल गया है और उसपर काम भी तेजी से चल रहा है।

ऐसे काम करेगा सिस्टम

संस्थान एक हाईटेक मोबाइल आई वैन का निर्माण करा रहा है।

वैन में आंखों की जांच पड़ताल के साथ इलाज की अत्याधुनिक मशीनों को इंस्टॉल किया गया जाएगा।

वैन पूरी तरह से इंटरनेट और अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

वैन में मरीजों को टेस्टिंग सीट पर बैठा दिया जाएगा और आंखों की रोशनी के साथ अन्य जांच हो जाएगी।

वैन में एक से दो एक्सपर्ट होंगे जो मरीज का कनेक्ट करने के बाद उसे ऑनलाइन संस्थान के एक्सपर्ट से कनेक्ट कर देंगे।

एक्सपर्ट कम्प्यूटर पर बैठे-बैठे आंखों की जांच पड़ताल कर लेंगे।

पेसेंट और एक्सपर्ट जब तक जांच के लिए सीट पर होंगे वह ऑनलाइन रहेंगे।

जांच पड़ताल के बाद पेसेंट को ऑनलाइन रिपोर्ट मिल जाएगी और दवाओं का डिटेल भी सामने होगा।

इस पूरे सिस्टम में दो प्वाइंट पर एक्सपर्ट तब तक ऑनलाइन होंगे जबतक जांच पूरी नहीं हो जाती।

एक्सपर्ट मरीजों को संस्थान के सिस्टम पर बैठे-बैठे गाइड करेंगे और थोड़ी ही देर में जांच पूरी हो जाएगी।

Posted By: Inextlive