Mobile जहां आपको दुनिया से 24x7 कनेक्ट रखकर आपकी लाइफ को ईज़ी बनाता है वहीं कभी कभी आपके concentration को ब्रेक करके आपकी लाइफ को उतना ही मुश्किल.


अगर आप किसी प्रोबलम को सुलझाने में जुटे हैं तो बेहतर होगा कि आप अपने मोबाइल फोन को साइलेंट मोड में रखें क्योंकि अचानक फोन बजने से concentrartion भंग हो सकती है.सेंट लुइस में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के रिसर्चस ने दावा किया है कि मोबाइल फोन की रिंग टोन कॉनसंट्रेशन को ब्रेक कर देती है. अगर रिंगटोन आपके फेवरेट सांग की है तो कॉनसनट्रेशन ब्रेक होने का डाउट कहीं ज़्यादा रहती है. रिसर्च रिपोर्ट के चीफ राइटर जिल शेल्टोन ने कहा, ‘‘ हम में से अधिकतर लोग पब्लिक प्लेसेस पर किसी के फोन की रिंगटोन बजने पर उलझन महसूस करते हैं लेकिन यह रिसर्च इस बात की कंफर्म करता है कि इस तरह के इंटरपशंस का हमारी सोचने समझने की पॉवर पर भी असर पड़ता है. 

Posted By: Surabhi Yadav