- पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, पर्स में रखा सामान व मोबाइल बरामद

DEHRADUN: डोईवाला थाना क्षेत्र में थर्सडे देर रात हंसूवाला-कुड़कावालाके बीच एक महिला का पर्स व मोबाइल छीनकर स्कूटी सवार दो युवक फरार हो गए। पुलिस ने चंद घंटों में ही युवकों को धर दबोचा। पुलिस ने युवकों की निशानदेही पर पर्स में रखा सामान व मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

पुलिस के अनुसार मूल रूप से टिहरी गढ़वाल की रहने वाली किरण नेगी पत्नी राजेंद्र सिंह गाजियाबाद में रहती हैं। किरण के पति मॉरिशस में नौकरी करते हैं। वह अपने परिवार के साथ मामा के घर पंचवटी कॉलोनी डोईवाला में आई हुई थी। थर्सडे शाम को लगभग 7:30 बजे किरण नेगी अपने पति और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ पंचवटी कॉलोनी से निकलकर हंसूवाला में रहने वाले अपने मौसा भगवान सिंह पंवार के घर पैदल जा रही थी। इस बीच पीछे से स्कूटी पर सवार होकर आए दो युवक किरण नेगी के हाथ से पर्स व मोबाइल छीनकर तेजी से फरार हो गए। पर्स में 15 हजार रुपये नकद, ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड भी था। डोईवाला थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि इस मामले में पीडि़त किरण नेगी के पति राजेंद्र सिंह पुत्र उदयवीर ने डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आसपास सीसीटीवी कैमरों की खंगालने व पूछताछ में प्रतीक पुत्र परवीन निवासी लच्छीवाला, सिद्धार्थ पुत्र अनुसूया प्रसाद निवासी ज्ञान विहार डोईवाला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी किया मोबाइल डोईवाला स्थित एक मोबाइल सेंटर से बरामद किया है। आरोपित युवक नकरौंदा गुलरघाटी से पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। इस बीच उन्होंने इस तरह से लूटपाट करने का प्लान बनाया। युवकों ने बताया कि पर्स में रखे पैसे उन्होंने खर्च कर दिए। छीना गया अन्य समान बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive