-सीसीटीवी में कैद वारदात, पुलिस भी पहुंची लेकिन रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी

BAREILLY: मोबाइल लूट के मामले दर्ज करने में पुलिस की हीलाहवाली जारी है। बारादरी थाना अंतर्गत पीलीभीत बाईपास पर डेंटल कॉलेज गेट के सामने बाइक सवार बदमाशों ने युवक का मोबाइल लूट लिया। युवक ने यूपी 100 को शिकायत की। पुलिस की पीआरवी 45 मिनट बाद पहुंची और फिर दो घंटे पूछताछ में लगा दिए। जबकि वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी थी। जब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो युवक ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

10 सितंबर की रात में वारदात

बारादरी के रामगंगा नगर कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार तीन दिन पहले रात नौ बजे पैदल किसी काम से जा रहे थे, जैसे ही डेंटल मेडिकल कॉलेज गेट पर पहुंचे कि तभी पीछे से बाइक सवार बदमाश पहुंचे और झपट्टा मारकर उनका मोबाइल लूटकर भाग निकले। शोर मचाते हुए मुकेश ने पीछा किया, लेकिन पकड़ नहीं सके थे। उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी लेकिन पुलिस 45 मिनट बाद पहुंची। कहने के बाद भी कॉलेज गेट पर लगे सीसीटीवी तक चेक नहीं किये। दो घंटे तक पुलिस उससे और आसपास के लोगों से लूट के बारे में पूछती रही। उसके बाद मुकदमा भी नहीं दर्ज किया।

Posted By: Inextlive