- बेंगलुरु में आतंकी हमले के बाद पटना पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

बेंगलुरु में आतंकी हमले के बाद पटना पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

PATNA : patna@inext.co.in

PATNA : अचानक एयरपोर्ट पर बम होने की खबर से हड़कंप मच गया। बैग में बम की इंफॉरमेशन के बाद शुरू हुई पुलिस की कार्रवाई। बम बरामद कर उसे डिफ्यूज किया गया। इससे पहले लोग दहशत में आ गए। बाद में पता चला कि यह ऑपरेशन बिहार पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल का हिस्सा था, जो क्0.क्भ् से क्0.ब्भ् तक चला। आधे घंटे के मॉक ड्रिल में बम स्क्वॉयड, डॉग स्क्वॉयड और सीआईएसएफ के सहयोग से यह सफलता मिली। आईजी स्पेशल ब्रांच, आईजी सिक्योरिटी और एसएसपी पटना के नेतृत्व में ऑपरेशन पूरा हुआ।

कई जरूरतों पर दिया गया बल

मॉक ड्रिल के बाद आफिसर्स ने बम स्क्वॉयड और उपरकरणों की जरूरत के अलावा एसपीओज को और दुरुस्त करने पर बल दिया। एसएसपी जितेन्द्र राणा ने बताया कि मॉक ड्रिल करने का मतलब हर परिस्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहने का संदेश है। उन्होंने शामिल कर्मियों को सफल प्रदर्शन पर सराहना की। इससे पहले स्टेट असेम्बली में मॉक ड्रिल किया गया था।

Posted By: Inextlive