GORAKHPUR : गोरखपुर एयरपोर्ट में बम लगा दिया गया है कुछ ही देर एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा! मंडे मार्निंग पुलिस कंट्रोल रुम में आई एक अंजान कॉल ने पूरे पुलिस डिपार्टमेंट के होश उड़ा दिए. आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वायड टीम और पुलिस ऑफिसर्स मौके पर पहुंच गए. करीब दो घंटे तक एयरपोर्ट और नंदा नगर में अफरातफरी की स्थिति बनी रही. घंटो की कवायद के बाद पुलिस ने स्थिति को साफ करते हुए बताया कि सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स को चेक करने के लिए मॉक ड्रिल ऑर्गनाइज की गई थी.


पब्लिक में रही हलचल नंदा नगर और एयरपोर्ट एरिया के आस-पास रहने वाले लोगों में दिन भर इसी बात की चर्चा रही। अचानक भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के पहुंचने और दो घंटे तक एयरपोर्ट रोड पर एंट्री बैन करने पर हर कोई दहशत में नजर आया। एयरपोर्ट पहुंची पुलिस फोर्स ने टर्मिनल बिल्डिंग को तुरंत खाली करा सघन चेकिंग अभियान चलाया। स्निफर डॉग ने बम का पता लगा कर स्थिति को साफ किया। लगभग दो घंटे तक पुलिस की ये कवायद चलती रही। बाद में एसएसपी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि पुलिस की सक्रियता चेक करने के लिए मॉक ड्रिल की गई थी।

Posted By: Inextlive