-एडीजी के आदेश पर एसएसपी ने करायी मॉकड्रिल

-एडीजी ने महिला रिक्रूटों को बताया क्या करें दंगा होने पर

BAREILLY: मंडे को पुलिस लाइन में दंगे की खबर से हड़कंप मच गया। अचानक ग्राउंड में पत्थर फेंके जाने लगे और फिर पुलिस की ओर से भी फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। यहां दंगा रियल में नहीं हुआ था बल्कि एडीजी के आदेश पर एसएसपी के द्वारा दंगा नियंत्रण की रिहर्सल करायी गई थी। मॉकड्रिल में पुलिस की कई खामियां भी नजर आयीं, जिन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए। दंगा नियंत्रण मॉकड्रिल से पहले एडीजी ने महिला रिक्रूट को दो घंटे तक दंगा नियंत्रण रिहर्सल की ट्रेनिंग भी दी। उन्होंने बताया कि दंगा होने पर क्या करना चाहिए।

ठंड में कंपकपाए पुलिसकर्मी

मंडे दोपहर एडीजी ने महिला रिक्रूट को बताया कि पहले दंगा रोकने के सभी प्रयास करने चाहिए और जब दंगा हो जाए ता फिर आंसू गैस के गोले से लेकर पानी की बौछार करनी चाहिए। उसके बाद भी बात न बनें तो ही फायरिंग करनी चाहिए। उसके बाद शाम साढ़े 3 बजे पुलिस लाइंस में मॉक ड्रिल की गई। मॉक ड्रिल के दौरान पथराव, फायरिंग भी हुई और कई लोग घायल भी हुए, जिन्हें स्ट्रेचर के जरिए हॉस्पिटल भी पहुंचाया गया। करीब एक घंटे तक मॉकड्रिल भी दिखी। मॉक ड्रिल में बाकी सब तो ठीक था। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी से जब बलवाइयों पर पानी फेंकने की ड्रिल करायी गई तो पुलिस वाले भीगने लगे। ठंड के मौसम में पुलिसकर्मी भीग गए। कंपकंपी तो छूट रही थी लेकिन अधिकारी सामने थे लिहाजा बहादुरी पूरी दिखा रहे थे।

Posted By: Inextlive