आगरा. जनता की रक्षा व सुरक्षा के लिए संकल्पित अग्निशमन विभाग द्वारा 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह मनाया जा रहा है. यह सप्ताह अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के लिए हर वर्ष मनाया जाता है. इसके अंतर्गत विभाग द्वारा शुक्रवार को सिकंदरा स्थित रेनबो हॉस्पिटल में व्याख्यान एवं मॉक ड्रिल आयोजन किया गया. अग्निशमन अधिकारी शा‌र्स्तीपुरम उमेश गौतम एवं उनकी टीम ने अस्पतालकर्मियों को आग लगने के कारणों, उससे बचाव, विभिन्न प्रकार की आग पर प्रयोग किए जाने वाले अग्नि नियंत्रण साधनों की जानकारी दी. रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने फायरकर्मियों की जांबाजी को सलाम करते हुए कहा कि तेज उठती लपटें और उनके बीच किसी के उजड़ते आशियाने को बचाने की मंशा फायरकर्मियों में देखने को मिलती है. मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. राजीव लोचन शर्मा ने कहा कि इस खतरनाक काम को अंजाम देते हुए फायरकर्मियों को अपनी जान की भी फिक्र नहीं होती. अस्पताल के महाप्रबंधक राकेश आहूजा ने कहा कि दूसरों के हिस्से की तपन को झेलते हुए फायरकर्मी अपनी जान की भी परवाह नहीं करते.

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर लवकेश गौतम, राजीव भसीन, सुदीप पुरी, विनयंकात नागर, केशवेंद्र सिसौदिया, विश्वदीपक, जगमोहन गोयल, नवनीत उपाध्याय, मनोज, विशाल, शिल्पा, खुशबू, रिंकी, वारिद, अनीता, शिवांगी आदि लोग मौजूद रहे.

Posted By: Vintee Sharma