सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को सौंपी गई बूथों के चिन्हांकन की जिम्मेदारी

PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव में मॉडल बूथ बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है. विधानसभा वार बूथों का चिन्हांकन जारी है. इस काम की जिम्मेदारी सेक्टर एवं जोन मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है. मॉडल बूथ के लिए चयनित किए जाने वाले बूथ के कई मानक निर्धारित हैं. जिस बूथ पर तय मानक पूरे होंगे उसी को मॉडल बूथ बनाया जाएगा.

किए जाएंगे खास इंतजाम

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही प्रशासनिक महकमे की व्यस्तता बढ़ गई है. यहां छठे चरण में चुनाव होने हैं. निर्वाचन आयोग के आदेश व निर्देश को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. इस बार मॉडल बूथ पर कई खास इंतजाम किए जाएंगे. मॉडल बूथ के लिए विधान सभावार बूथ की सूची मांगी गई है. यह जिम्मेदारी सभी विधानसभाओं के सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है. कहा गया है कि वह ऐसे बूथों का चयन करें जिसे मॉडल बूथ के रूप में डेवलप किया जा सके. मॉडल बूथ पर खाने-पीने की दुकानें लगवाई जाएंगी. साथ ही वोटरों को लुभाने के लिए गुब्बारे एवं रंगीन पन्नियों से सजाया जाएगा. इस बूथ पर साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी. उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर दुबे ने कहा कि अभी यहां चुनाव छठे चरण में है. समय काफी है. मतदान के पूर्व चिन्हित बूथ को माडल के रूप में डेवलप कर लिया जाएगा.

Posted By: Vijay Pandey