उत्तर भारत में बीते चार दिनों भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आज सुबह जम्मू-कश्मीर हरियाणा आैर असम समेत देश के ये राज्य हिल उठे हैं।

कानपुर (एजेंसियां)। जम्मू-कश्मीर में आज बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दाैरान रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता करीब 4.6 मापी गई। भूकंप को लेकर आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह 5.15 बजे दर्ज किए गए।किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। उत्तर भारत में भूकंप का केंद्र लद्दाख क्षेत्र के कारगिल कस्बे से 199 किलोमीटर दूर स्थित था। वहीं हरियाणा के झज्जर में भी सुबह 5:43 बजे भूकंप झटके महसूस किए गए। यहां रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1 मापी गई।

चार दिन से भूकंप के झटके महसूस हो रहे
वहीं उत्तर में पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत में असम भी आज हिल उठे थे। सबसे ज्यादा तेज असम में रहा।असम मेंरिक्टर स्केल पर  भूकंप की 5.5 तीव्रता रही। बता दें कि उत्तर भारत में चार दिन से भूकंप के झटके महसूस हो रहे हैं। बीते रविवार की शाम को दिल्ली और हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। सोमवार की सुबह 6 बजकर 28 मिनट पर एक बार फिर धरती हिली थी। नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के मुताबिक सोमवार को भूकंप की तीव्रता 3.7 थी और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

24 घंटे में दूसरी बार भूकंप से हिले दिल्ली-एनसीआर, झज्जर था सेंटर

जापान में पिछले हफ्ते आए भूकंप से अब तक 44 लोगों की मौत, 660 घायल

Posted By: Shweta Mishra