नरेंद्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आखिरकार पहुंच ही गए. यहां पहुंचकर उन्‍होंने सबसे पहले शहर के लालपुर में बुनकरों के लिए ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर एंड क्राफ्ट्स म्यूजियम की आधारशिला रखी.

पीएम ने खोले राज
मौके पर नरेंद्र मोदी ने कहा,'कहा जा रहा है कि मैं यहां कई घोषणाएं करने वाला हूं, लेकिन मैं कहूंगा कम और काम ज्यादा करूंगा. मैं आप लोगों से विचार लेकर काम करता जाऊंगा और उसके बाद उसके बारे में बताऊंगा.' इसके बाद पीएम जयापुर गांव पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव को गोद लेने की घोषणा कर दी.
और पीएम ने गांव को ले लिया गोद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर बनारस सासंद जयापुर गांव को इस योजना के लिए चुना है. उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं. बहुत उर्वर दिमाग है उनका. मगर बहुत छोटा और इकलौता कारण हैं उनकी पसंद का. जब बीजेपी ने उन्हे बनारस संसदीय चुनाव लड़ने के लिए कैंडिडेट घोषित किया, उसके कुछ ही समय बाद मुझे जानकारी मिली कि जयापुर में आग लगने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई. यहां बडा हादसा हुआ.
'गांव ले रहा है सांसद को गोद'
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने इलाके में सबसे पहले बनारस में इसी गांव का नाम सुना, वह भी संकट के समय पर. इस वजह से उनके दिमाग में तब से जयापुर ने जगह ले ली थी. जिस संबंध का प्रारंभ संकट की घड़ी से होता है, वह संबंध चिरजीवी बन जाता है. बाकी जिन्होंने इस जुड़ाव की जितनी कथाएं बताईं हैं, सब बेकार हैं. वह खुद उन्हें नहीं जानते. कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि पीएम ने गांव को गोद लिया है. यह सांसद आदर्श ग्राम योजना ऎसी है कि हकीकत में सांसद गांव को गोद नहीं ले रहा, बल्कि गांव सांसद को गोद ले रहा है.  
स्वछता पर दिया जोर
पीएम मोदी ने कन्या भ्रूण हत्याएं रोकने की जोरदार वकालत की. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे समस्याओं का निदान करने के लिए सिर्फ सरकार पर निर्भरता की अपनी आदत छोड़ दें. सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के जयापुर गांव को अपनाने के मौके पर उन्होंने गांवों के हालात सुधारने के लिए सामूहिक सामाजिक भागीदारी, स्वच्छता आदि पर जोर दिया.
रोकनी होगी कन्याओं की हत्या
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को अपनी समस्याओं का हल करने के लिए सिर्फ सरकार पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए बल्कि खुद भी उन्हें दूर करने के प्रयास करने चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अगर हम मां के गर्भ में कन्याओं की हत्या करेंगे तो विश्व का क्या होगा. अगर एक हजार लड़कों पर सिर्फ  800 लड़कियां होंगी तो दो सौ लड़के अविवाहित रह जाएंगे. यह काम तो सरकार को नहीं करना है.’ उन्होंने हाल ही में आयी उस रिपोर्ट का भी हवाला दिया जिसमें बताया गया है कि एक पड़ोसी देश में 40 फीसदी बच्चों की मृत्यु सिर्फ इसलिए होती है क्योंकि वे खाना खाने से पहले अपने हाथ नहीं धोते हैं.  उन्होंने कहा कि हर ग्रामवासी को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे अपने बच्चों को हाथ धोए बिना खाना नहीं खाने देंगे.
ई-कॉमर्स पर दिया जोर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुनकरों से कहा कि वे वैश्विक उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए ई-कामर्स के बढ़ते बाजार का इस्तेमाल करें. उन्होंने इस अवसर पर सहकारी बैंकों के पुनरूत्थान के लिए 2,375 करोड़ रूपये के एक पैकेज की भी घोषणा की, जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के बैंक भी शामिल हैं. मोदी ने बुनकरों के लिए व्यापार केन्द्र की आधारशिला रखने के बाद कहा कि ई-कारोबार बढ़ रहा है. वैश्विक बाजार में अवसर हैं.’

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma