बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात की गांधीनगर सीट से आज अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं पहली बार मोदी और आडवाणी एक साथ मंच भी शेयर करने जा रहे हैं.


अगले पीएम मोदी होंगेलोकसभा इलेक्शन के लिए सेटरडे को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी गुजरात की गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने से पहले उन्होंने कहा कि देश के अगले पीएम नरेंद्र मोदी ही होंगे. आडवाणी के नामांकन के दौरान पार्टी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. आज ही यह दोनों एक रैली को भी संबोधित करेंगे. चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद यह पहला मौका होगा जब यह दोनों नेता कोई मंच साझा करेंगे.राजनाथ ने भी भरा नामांकन
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरा. इससे पहले उन्होंने पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान उनके साथ कुछ समर्थक और कुछ नेता भी शामिल थे. गांधीनगर में मोदी और आडवाणी को साथ लाने के माध्यम से पार्टी यह संदेश भी देना चाहती है कि दोनों के बीच किसी भी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है. गौरतलब है कि मोदी की चुनावी सभाओं में आडवाणी की शिरकत को लेकर सवाल लगातार खड़े होते रहे हैं. लिहाजा पार्टी इनपर विराम लगाना चाहती है. इन दोनों के अलावा आज ही लखनऊ से कांग्रेस की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस महत्वपूर्ण सीट से सपा के अभिषेक मिश्रा, बसपा के नकुल दुबे और आम आदमी पार्टी के जावेद जाफरी भी चुनावी मैदान में हैं.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma