Patna: युवा वोटर्स को लुभाने के लिए अब तक कई तरह के हथकंडे अपनाए गए हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी की हुंकार रैली को लेकर यूथ को अपनी ओर खींचने के लिए कुछ अलग हटकर हथकंडा अपनाया जा रहा है.


 

 

 मल्टी लेवल पर हो रहा कामयूथ के फेवरेट 'अड्डे' यानि सोशल नेटवर्किंग साइट से उन्हें अपनी ओर खींचा जा रहा है। पार्टी ने हुंकार रैली को लेकर युवाओं को अपनी ओर अट्रैक्ट करने के लिए हाईटेक तरीका अपनाया है। मल्टी लेवल पर काम किया जा रहा है। ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन हो या आपके मोबाइल पर कोई मैसेज, इनके जरिए यूथ को अपडेट रखा जा रहा है। आप तक कोई पार्टी वर्कर भले ना पहुंचे लेकिन उसका एसएमएस या कॉल जरूर पहुंच जाएगा।यूथ की भाषा में कैंपेन
सुबह-शाम एरिया के जिस चाय की दुकान पर युवाओं का जमावड़ा लगता है वहीं उनसे पार्टी और चाय की प्याली के बीच रिलेशन को जोड़ा जा रहा है। हां, जोडऩे का तरीका अलग है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ। संजीव चौरसिया की मानें तो पार्टी युवाओं पर अधिक फोकस कर रही है। क्योंकि 67 परसेंट वोटर यूथ है। 27 अक्टूबर को हुंकार रैली में अधिक से अधिक लोग शामिल हों, इसके लिए युवाओं की ही भाषा में कैंपेन किया जा रहा है। नमो सीडी से लेकर हर दिन इवेंट का आयोजन किया जाता है।Missed call number

फ्रेंड सर्किल में बात करने के लिए मिस कॉल से ही काम चल रहा है। आप सोच रहे होंगे कि यह कैसा प्रचार है, तो हम आपको समझाते हैं। हुंकार रैली के लिए एक नंबर जारी किया गया है। उस नंबर को डायल करते ही रिंग होता है और फिर कट जाता है। एक मिनट के अंदर उस पर मैसेज आता है, जो गांधी मैदान में होने वाली हुंकार रैली में आने का इंवीटेशन रहता है। अगर बिलीव नहीं हो रहा हो तो आप अभी मिस कॉल नंबर 022-30256777 पर डायल कर सकते हैं।Online registration अगर कोई पार्टी से जुडऩा या फिर हुंकार रैली में आने की सोच रहा है तो इसके लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की भी फैसिलिटी है। www.biharbjp.org को लॉगआन करते ही कंप्यूटर स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जाएगा। बस आप उस फॉर्म को भरकर आसानी से बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।Event management website

सोशल नेटवर्किंग साइट पर इवेंट मैनेजमेंट वेबसाइट क्रिएट किया गया है। अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोडऩे के लिए उस पेज पर जाकर हर कोई एक दूसरे का इवेंट क्रिएट कर रहा है ताकि लोग इसपर अपना कमेंट या एडवाइस दें। इतना ही नहीं आपके दिए कमेंट्स या एडवाइस को एक दूसरे से फॉलो करवाया जा रहा है।नमो सीडी सुना क्याहुंकार रैली के लिए ऑडियो और वीडियो का अरेंजमेंट भी किया गया है। इसके लिए हर जगह गाड़ी से लेकर मोबाइल तक में इसको बजाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक यूथ को रिकॉल करवाया जा सके। जम रही चाय की चुस्कीयुवाओं को आकर्षित करने के लिए शहर में कई जगह नमो टी स्टॉल लगाया गया है। यहां पर चाय की चुस्की के साथ-साथ पार्टी के बड़े-छोटे नेता डिबेट करते भी दिख जाते हैं। आर्टिस्ट ने भी किया कमालहॉस्टल में मैन टू मैन जाकर भी मोटिवेट किया जा रहा है। इसके अलावा बाइकर्स ग्रुप की ओर से भी विभिन्न जगहों पर कैंपेनिंग की जा रही है। जगह-जगह आर्टिस्ट का ग्रुप नुक्कड़ नाटक से भी लोगों को लुभा रहा है।इस पार से उस पर दिखेगा नमो
गांधी मैदान में स्टेज भी पूरी तरह से डिजिटल बनाया जा रहा है। साउंड सिस्टम से लेकर हर तरह के अरेंजमेंट की व्यवस्था की जा रही है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ। चौरसिया ने बताया कि साउंड और विजुअल इफेक्ट पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। लीनियर साउंड सिस्टम और तीस एलईडी लगाई जाएगी ताकि कहीं से भी लोग नमो की बात को सुन पाएं। hindi news from PATNA desk, inext live   Posted By: Inextlive