प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मीडिया के साथ अपने संबोधन और प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि मोदी का पीएम बनना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा.


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.राजनाथ सिंह ने कहा, "नरेंद्र मोदी पर प्रधानमंत्री की टिप्पणी की मैं आलोचना करता हूँ. नरेंद्र मोदी ने गुजरात को विकास के मामले में देश के मॉडल के रूप में खड़ा किया है. उस व्यक्ति के संबंध में यह कहना कि उनके पीएम बनने से देश बर्बाद हो जाएगा यह बहुत ही हास्यास्पद बयान है."भाजपा अध्यक्ष के मुताबिक़, "उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के शासनकाल में दंगे हुए हैं उसे देश का प्रधानमंत्री नहीं होना चाहिए. 2002 में जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है, इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन नरेंद्र मोदी को विशेष जाँच दल और अदालत ने क्लीन चिट दे दी है उसके बाद प्रधानमंत्री का ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इसकी निंदा करता हूँ."


मनमहोन की प्रेस वार्ता पर टिप्पणी करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "देश प्रधानमंत्री की प्रेस वार्ता से निराश है. एनडीए के वक़्त विकास दर 8.4 फ़ीसदी थी लेकिन यूपीए के कार्यकाल में यह अपने न्यूनतम स्तर पर अटक गई है."आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने सवाल किया कि यदि मोदी का प्रधानमंत्री बनना विनाशकारी होगा तो इस विनाश को

'आप' के एक अन्य नेता प्रशांत भूषण ने कहा, "मोदी ने गुजरात में भ्रष्टाचार कम नहीं किया है. गुजरात में लोकपाल को कमजोर किया है. मैं प्रधानमंत्री के बयान से सहमत हूँ, मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए ख़तरनाक होगा."विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मनमोहन सिंह की तारीफ़ करते हुए कहा, "वे असाधारण व्यक्ति हैं, आर्थिक मामले में प्रतिभा के धनी हैं. बहुत मुश्किल समय में उन्होंने नेतृत्व किया है."नरेंद्र मोदी और राहुल गाँधी पर प्रधानमंत्री की टिप्पणियों के संबंध में पूछे गए सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा, ""मुझे लगता है कि हम राहुल गाँधी के बारे में जो कुछ भी सोचते हैं उन्होंने वही कहा है. जहाँ तक मोदी का सवाल है जो कड़वाहट उनके मन में मोदी के बारे में है उन्होंने वही जाहिर की है."जनता दल यूनाइटेड के नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मोदी के बारे में प्रधानमंत्री ने वही राय जाहिर की है जो देश के अधिकतर लोग रखते हैं. तिवारी ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि प्रधानमंत्री की प्रेस वार्ता से कांग्रेस को कोई राजनीतिक फ़ायदा हो सकता है.

Posted By: Subhesh Sharma