प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 से 18 नंवबर तक ऑस्‍ट्रलियाई दौरे पर है. इस दौरान मोदी सिडनी के आल्फोंस एरिना में 17 नवंबर को भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और इसकी मेजबानी मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया राशि कपूर करेंगी. इस दौरान मोदी के सार्वजनिक भाषण को सुनने आने वाले लोगों के लिए एक विशेष ट्रेन 'मोदी एक्सप्रेस' मेलबर्न से सिडनी के बीच चलाई जाएगी. जिसमें 'मोदी ढोकला' और 'मोदी फाफड़ा' मुफ्त में मिलेंगे.

दो सौ भारतीय संगठन हुए एकजुट
मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए 14 से 18 नवंबर तक ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं. राजनयिक कार्यक्रमों के अलावा मोदी सिडनी के आल्फोंस एरिना में 17 नवंबर को भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. बीते 28 सालों में ये पहली बार है जब भारत के प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया में भारतीय आवाम से सीधे रूबरू होंगे. आयोजक बालेश सिंह धनखड़ ने बताया कि आल्फोंस एरिना में बैठने के लिए 23 हजार से अधिक लोग पंजीकरण करा चुके हैं, हालांकि इसमें से 16 हजार ही अंदर जा सकेंगे. इसका मतलब है कि मोदी का भाषण लाइव सुनने के लिए काफी लोगों को बाहर ही खड़ा रहना पड़ेगा. इस कार्यक्रम के लिए करीब दो सौ भारतीय संगठन एकजुट हुए हैं. इसमें तेलुगू एसोसिएशन ऑफ कैनबरा, गुजराती ब्राह्मण समाज, ऑस्ट्रेलिया सिख एसोसिएशन, ऑस्ट्रेलिया साउथ एशियन फोरम जैसी संस्थाएं शामिल हैं.

मोदी के सम्मान में 'मोदी एक्सप्रेस'
इस दौरान भारतीय प्रधानमंत्री के लिए ऑस्ट्रेलिया में कुछ खास होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान 'मोदी एक्सप्रेस' नामक एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. 'मोदी एक्सप्रेस' नामक यह ट्रेन ऑस्ट्रेलिया प्रवास के दौरान उनका भाषण सुनने के इच्छुक 200 से अधिक यात्रियों को लेकर मेलबर्न से सिडनी जाएगी. मेलबर्न के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी बाहरी व्यक्ति के नाम पर ट्रेन चला दी गई हो. खास ट्रेन की व्यवस्था बीजेपी के ओवरसीज टीम ने की है. अपने नेता के सम्मान में तथा प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की पहली आधिकारिक ऑस्ट्रेलिया यात्रा का जश्न मनाने के लिए उन्होंने ट्रेन का नाम 'मोदी एक्सप्रेस' रखा है. गौरतलब है कि बीते 28 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ऑस्ट्रेलिया यात्रा है.

मुफ्त में 'मोदी ढोकला' और 'मोदी फाफड़ा'
ओएफबीजेपी के मेलबर्न चैप्टर के प्रवक्ता अश्िवन बोरा ने बताया कि 'मोदी एक्सप्रेस' तिरंगे गुब्बारों से, मोदी के पोस्टरों, बैनरों और भारत के महत्वपूर्ण स्थानों की तस्वीरों से विशेष रूप से सजाया जाएगा. इसके अलावा, आयोजकों ने यात्रियों के लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था भी की है, जिसके तहत उन्हें 'मोदी ढोकला' और 'मोदी फाफड़ा' जैसी खाद्य सामग्रियां परोसी जाएंगी. बोरा ने कहा कि 'मोदी एक्सप्रेस' से यात्रा एक अलग ही अनुभव होगा, क्योंकि इसमें यात्रियों के मनोरंजन के लिए संगीत और नृत्यदल की भी व्यवस्था की गई है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh