मोदी सरकार के सत्‍ता में आने के बाद उनके कामों को देखकर विपक्षी नेता भी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ते नहीं थक रहे. कुछ कांग्रेसी नेता भी उनको लेकर अब ऐसे बयान देने लगे हैं जो पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ जैसे ही लगते हैं. इसी क्रम में है पूर्व वित्‍त मंत्री पी चिंदबरम का दिया हुआ बयान भी.

जरूरत है सरकार को इसी रास्ते पर कायम रहने की
दरअसल पी चिदंबरम का कहना है कि भारत वित्तीय क्षेत्र में सुधार करके और बचत के साथ निवेश को बढ़ावा देकर अगले 2 से 3 साल में 8 फीसदी आर्थिक विकास दर हासिल कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसे ही इसी रास्ते पर चलती रही, तो 8 फीसदी विकास दर हासिल की जा सकती है.
किया मोदी सरकार के फैसले का समर्थन
इतना ही नहीं चिदंबरम ने मोदी सरकार के योजना आयोग को खत्म करने के फैसले का भी समर्थन किया. चिदंबरम ने कहा कि योजना आयोग की बजाए छोटा संस्थान बनाना चाहिए, जिसमें 100 से ज्यादा कर्मचारी नहीं होने चाहिए. बता दें कि 2013-14 में आर्थिक विकास दर 4.9 फीसदी थी, जो मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में 5.7 फीसदी दर्ज की गई है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma