टाटा ग्रुप के फाउंडर जमशेदजी नुसरेवानजी टाटा के ऑनर में उनकी 175th बर्थ एनिवसर्री पर मोदी सरकार कमॉमोरेटिव क्वाइंस रिलीज कर रही है.

प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ट्यूजडे 6 जनवरी को टाटा ग्रुप के फाउंडर जमशेदजी नुसरेवानजी टाटा के ऑनर में क्वाइंस रिलीज करेंगे. जमशेदजी टाटा के ऑनर में उनकी 175th बर्थ एनिवसर्री पर पीएम मोदी के रेजिडेंस पर ये कमॉमोरेटिव क्वाइन रिलीज किए जायेंगे.  यह पहली बार फर्स्ट टाइम है जब किसी बिजनेस मैन को ऑनर करने के लिए क्वाइन रिलीज किया जाएगा. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी मेक इन इंडिया मूवमेंट के मद्देनजर ये डिसीजन लिया गया है ताकि बिजनेस ग्रुप्स के बीच एक पॉजिटिव मैसेज भेजा जा सके.
जमशेदजी टाटा को मार्डन इंडिया का फाउंडर भी कहा जाता है वे सेंटर से इस तरह का ऑनर पाने वाले फर्स्ट एंटरप्रन्योर होंगे. सरकार की तरफ से ऑफीशियल स्टेटमेंट में कहा गया कि उन्होंने जमशेदजी टाटा को इसलिए सलेक्ट किया है क्योंकि वे फेमस सेलिब्रिटी थे और सरकार इस इनिशिएटिव के जरिए इंडियन इंडस्ट्री को इनकरेज करना चाहती है. अब तक आर्टिस्टस, फ्रीडम फाइटर्स, सांइंटिस्टस, इंस्टीट्यूशंस और ऑग्रेनाइजेशंस के ऑनर में क्वाइंस रिलीज किए जाते रहे हैं.   
 
3 मार्च 1839 में जमशेदजी का जन्म गुजरात के एक छोटे से विलेज नवसेरी में हुआ. वहां से आकर उन्होंने मॉर्डन इंडिया के सबसे बड़े बिजनेस हाउस टाटा ग्रुप की शुरूआत की.  1904 में अपनी डेथ से पहले उन्होंने टाटा आयरन एण्ड स्टील कंपनी, हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट और इंटरनेशनल लेबल के एजूकेशन इंस्टीट्यूशंस स्टार्ट किए.  


यह क्वाइन 6 जनवरी को रिलीज होगा. इस मौके पर पीएम मोदी के रेजिडेंस पर छोटा सा फंग्शन भी ऑग्रेनाइज किया जा सकता है. हालांकि इवेंट में इनवाइटेड गेस्टस के नाम का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth