Agra: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी आगराइट्स की दुखती न?ज पर हाथ रख गए. कोठी मीना बाजार के मैदान पर थर्सडे को जुटे करीब डेढ़ लाख लोगों की भीड़ को सपना दिखा गए कि भाजपा केन्द्र में आई तो यूपी भी गुजरात की तरह दमकेगा. भाजपा की विजय शंखनाद रैली के मंच से मोदी ने जनता से सीधा संवाद किया. अपने संक्षिप्त भाषण में आगरा की वॉटर प्रॉ?लम से लेकर टूरिज्म तक की बात की. किसानों का दर्द भी बयां किया. वह सिटी की समस्याओं पर खुलकर बोले और विकास को चुनावी मुद्दा बता गए. मोदी इस मौके पर सपा-बसपा और कांग्रेस को ललकारते भी रहे. विरोधी दलों के नेताओं को कोसते रहे.


भीड़ और ताज रहे पहला संबोधन
विजय शंखनाद रैली के मंच पर आते ही नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही भीड़ के सैलाब को देखा वह बोल पड़े कि अब तक कानपुर, बहराइच में जो रैलियां हुई हैं, लेकिन आगरा ने सबको मात दे दी है। आगरा का अपना ऐतिहासिक महत्व रहा है। वल्र्ड में जब कभी इंडिया की बात की जाती है, तो सबसे पहले आगरा के ताजमहल का जिक्र किया जाता है.
टूरिज्म का भविष्य बताया 30 ट्रिलियन डॉलर
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प?िलक सेक्टर में टूरिज्म तेजी से बढ़ रहा है। फ्यूचर में इसका कारोबार 30 ट्रिलियन तक पहुंचेगा। आगरा सबसे बड़ा टूरिज्म स्पॉट है। क्या सरकार आगरा में एयरपोर्ट नहीं बना सकती। प्रदेश व केन्द्र की सरकार एक दूसरे पर टालकर प?िलक को गुमराह कर रही है। यहां से अपना मंत्री होता तो एयरपोर्ट बन जाता। एयरपोर्ट बनने से आगरा के टूरिज्म को बढ़ावा मिलता.
तो आगरा को क्या मिलेगा?
मोदी ने मंच से सीधा प्रश्न किया अगर टूरिज्म सेक्टर बढ़ा तो आगरा के हिस्से में क्या आएगा। जवाब भी खुद देते हुए मोदी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसके हिस्से में कुछ आएगा। कारण साफ है दिल्ली में बैठी सरकार की सोच में गड़बड़ है। सरकार निर्णय लेने में सक्षम नहीं.
यमुना, फिर भी प्यासे
 मोदी ने अपने भाषण में आगरा की प्रमुख समस्या पेयजल को प्रमुखता से उठाया। मोदी ने कहा कि यमुना के होते ही भी आगरा की जनता को  पीने का शुद्ध पानी नसीब नहीं हो रहा है। लखनऊ में बैठी सरकार यह  तय नहीं कर पाती है, कि उसे क्या करना है। जब मैं मुख्यमंत्री बना तो गुजरात की हालत खस्ता थी। हमने नर्मदा नदी से देश की सीमा तक पाइप लाइन बिछाकर नौ हजार गांवों में पानी की आपूर्ति की है.
सीएम करें पाइप लाइन में सफर
नरेन्द्र मोदी ने मंच से सिटी की समस्या को उठाते वक्त सीएम पर भी निशाना साधा। कहा, हमने पानी की आपूर्ति के लिए इतने बड़ी पाइप लाइन बिछाई है कि अखिलेश मारुति कार में अपने परिवार सहित उसमें सफर कर सकते हैं.
सरकार अपने घर दे रही बिजली
मोदी राज्य सरकार को कोसते हुए कहते हैं कि गरीब किसान का बेटा पढऩा चाहता है, लेकिन बिजली गायब है। घर में नई बहू आई है, साथ में टीवी लाई है सास भी कभी बहू भी सीरियल देखना चाहती है, लेकिन बिजली नहीं है। प्रदेश में बिजली की आपूर्ति अपने खासमखास के यहां हो रही है। इसका प्रमुख कारण है आज देश में 20 हजार मेगावाट से ज्यादा पॉवर पैदा करने वाले कारखाने बन्द पड़े हैं।
फाइल नहीं लाइफ खोई
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी हुंकारते हैं कि बिजली उत्पादक कारखाने बंद होने के पीछे कोयला की कमी है। कोयला नहीं है। कोयला कहां गया? कोयला चोरी हो गया। वह कहते हैं कि बड़ा से बड़ा बदमाश क्यों न हो, कोयला चोरी नहीं करता लेकिन केन्द्र सरकार ने कोयला तक चोरी किया। जब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती की तो कहा कि फाइल खो गई। आपकी फाइल खो गई, हमारी तो लाइफ खो गई.
कांग्रेस के पाप हैं सपा-बसपा
 विजय शंखनाद रैली में अपने सम्बोधन में मोदी ने कहा कि सपा-बसपा कांग्रेस के पाप का परिणाम है। बीजेपी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है। हम राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राजनीति करते हैं. 


 

Posted By: Inextlive