इन दिनों सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स पर मोदी भ्रष्ट नहीं है इसलिए अमेरिका उनसे डरता है टाइप के विकीलीक्स संस्थापक विलियम असांजे के हस्ताक्षर वाले पोस्टर्स काफी वायरल हो रहें हैं.


जांच की जाएगीविकीलिक्स द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों के बाद अब भाजपा ने इस बाबत जवाब दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रामेश्वर चौरसिया ने कहा है कि विकीलिक्स ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि चंदा मांगे जाने की जांच की जाएगी. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने साफ किया है कि यदि विकीलिक्स अपने लगाए आरोपों के बाबत सबूत देती है तो इसकी भी जांच की जाएगी, इस जांच में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.भाजपा का आरोप


भाजपा का आरोप है कि मोदी की लहर से कई मुल्क डरे हुए हैं. ऐसे में एक सोची समझी रणनीति के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं, फिर भी पार्टी विकीलिक्स द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए तैयार है. उनका कहना था कि आने वाले सरकार मोदी की ही होगी, लिहाजा बौखलाहट में इस तरह के काम किए जा रहे हैं.इसके पीछे कम्यूनिकेशन सेल

गौरतलब है कि सोमवार को विकीलिक्स ने कहा था कि भाजपा द्वारा दिखाए गए मोदी को अमेरिका द्वारा क्लीनचिट दिए जाने वाले पोस्टर फर्जी हैं. यह विवाद उस वक्त सामने आया जब यह खबर आई थी कि भाजपा के मोदी समर्थक विकीलीक्स संस्थापक जूलियन असांजे के हस्ताक्षर वाला एक ऐसा पोस्टर बांट रहे हैं जिसमें कहा गया है कि अमेरिका नरेंद्र मोदी से डरता है क्योंकि अमेरिका जानता है मोदी भ्रष्ट नहीं है. लेकिन विकीलीक्स ने ट्वीट करके साफ किया है कि मोदी समर्थक जो पोस्टर बांट रहे हैं वह पूरी तरह से फर्जी है और जूलियन असांजे ने कभी ऐसी बातें नहीं कही. असांजे का आरोप है कि भाजपा की इस मुहिम के पीछे कम्यूनिकेशन सेल की सदस्य प्रीति गांधी हैं. Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma