पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अपने कड़े तेवर दिखाते हुये पाकिस्‍तान को करारा जवाब दे दिया है. अपने कारगिल दौरे के दौरान मोदी ने पाकिस्‍तान को खुली चेतावनी दे डाली. गौरतलब है कि पीएम बनने के बाद मोदी ने पहली बार पाकिस्‍तान को लेकर इतना सख्‍त बयान दिया है.

पाकिस्तान के छ्दम युद्ध की निंदा
नरेंद्र मोदी ने कारगिल में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि ,'पाकिस्तान हमेशा कायरों की तरह हमला करता है, उसके अंदर सीधी जंग करने का माद्दा नहीं है.' मोदी के इस बयान से साफ तौर पर जाहिर हो गया कि अब पाकिस्तान द्वारा किये गये किसी भी आतंकी हमले को इंडिया बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के अंबर आमने-सामने की लड़ाई करने की हिम्मत नहीं है, इसलिये वह आतंकवाद के जरिये छ्दम युद्ध चला रहा है. हालांकि इससे पहले उन्होंने लेह में भी एक जनसभा को संबोधित किया था.  
जम्मू-कश्मीर की ताकत से परिचित हूं
लेह दौरे पर गये नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि, वह जम्मू-कश्मीर की ताकत से परिचित हैं. इसके अलावा यहां पर होने वाली सारी गातिविधियों पर भी उनकी नजर बनी हुई है. उन्होंने कहा के जम्मू कश्मीर की सारी परेशानियों को वह जल्द ही दूर करेंगे, इसके लिये उन्होंने कहा हमारी ताकत ही इस समस्या हल है.
प्रकाश, पर्यावरण और पर्यटन को बढ़ावा
पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा देने के लिये उचित कदम उठाने की बात की. उन्होंने कहा यहां पर हम पर्यावरण की खूबसूरती को जितना हो सके उतना सुंदर बनाने की कोशिश करेंगे. अगर यहां का पर्यावरण का माहौल अच्छा होगा तो पर्यटन का विकास बेहतर होगा. उन्होंने पर्यटन को और मजबूत बनाने के लिये खुशनुमा माहौल तैयार करने की मांग की. इसके अलावा नरेंद्र मोदी ने प्रकाश और बिजली की सुविधायों को नई योजनाओं के तहत बेहतर बनाने की बात कही. पीएम कारगिल जिले में 44 मेगावाट की चुटक बिजली परियोजना और लेह में 45 मेगावाट की निमू-बाजगो जल विद्युत परियोजना देश को समर्पित करेंगे. लेह प्रोजेक्ट राज्य में सिंधु नदी की क्षमताओं के इस्तेमाल के लिये है. इससे 23.9 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया जायेगा.           
 
हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन
जम्मू-कश्मीर दौरे पर आज पीएम लेह के अलावा कारगिल और लद्दाख जायेंगे. हालांकि अभी वह लेह में मौजूद हैं, जहां पर उन्होंने दो हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. मंच पर मौजूद नरेंद्र मोदी आज आकर्षण का केंद्र बने रहे क्योंकि उन्होंने लेह पहुंचने पर वहां की पारंपरिक ड्रेस को पहना हुआ था. गौरतलब है कि समय के अभाव और तकनीकी कारणों से पीएम की सियाचीन यात्रा स्थगित कर दी गई है. सोमवार को सियाचिन में तैनात सैन्यकर्मियों और अधिकारियों का एक दस्ता नीचे लेह में बुलाया गया है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari