>RANCHI:कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अपनी चुनावी रैली में वही सब बातें बोलती नजर आई, जो वह अक्सर बोला करती हैं। पिछली यूपीए सरकार की उपलब्धियों को जनता से बताते हुए सोनिया ने कहा कि आज उनकी सरकार ने आदिवासियों और महिलाओं के हितों के लिए बहुत सारे कानून बनाए। लेकिन अब केन्द्र की सत्ता में आई बीजेपी इसे कमजोर कर रही है। मोदी सरकार गरीबों, आदिवासियों और महिलाओं की हितैषी नहीं है। मोदी सिर्फ वादा करते हैं। वह महंगाई घटाने और काला धन लाने के नाम पर लोकसभा चुनाव में जनता से वोट मांग कर प्रधानमंत्री बन बैठे और अब अपने वादों से मुकर गए। झारखंड में सबसे ज्यादा दिनों तक बीजेपी की सरकार रही है, लेकिन बीजेपी ने राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया। बीजेपी अमीरों को लाभ पहुंचाने वाली पार्टी है। मोदी सरकार निजी हाथों में देश को सौंप रही है। झारखंड में विकास के लिए कांग्रेस की सरकार बननी जरूरी है। कांग्रेस सबको साथ लेकर चलती है। यही सारी बातें, जो पिछली कई सभाओं से सोनिया गांधी बोलती आ रही हैं, शनिवार को भी दोहराई।

मोदी: रांची से जोरदार टाटा

रांची के मोरहाबादी मैदान में जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने मंच पर आए, तो उम्मीद के अनुरूप भीड़ नहीं होने से उनका उत्साह थोड़ा कम पड़ गया। हालांकि मोदी के भाषण से पहले मंच का संचालन कर रहे संजय सेठ ने उनके नारे लगवा कर माहौल में जोश भरने की कोशिश जरूर की, लेकिन मोदी की अब तक झारखंड में हुई सभी चुनाव रैलियों की तुलना में मोरहाबादी की रैली फींकी रही। इधर, शनिवार को ही जमशेदपुर में मोदी की रैली में काफी भीड़ जुटी और मंच से मोदी ने इसके लिए जनता का आभार भी जताया। रैली से पहले बीजेपी नेताओं का दावा था कि इस मैदान में मोदी को सुनने के लिए ब्0 हजार से अधिक की भीड़ जुटेगी, जबकि रैली के बाद खुद उन्हीं का मानना था कि यहां पर मात्र ख्0 से ख्भ् हजार लोग ही आए। हालांकि इसका एक कारण यह भी है कि पिछले एक साल में ही मोदी की यहां तीन जनसभाएं हो चुकी हैं। पहली सभा ख्9 दिसंबर ख्0क्फ् को प्रभात तारा मैदान धुर्वा में हुई, जब वह लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के पीएम कैंडीडेट थे। इसके बाद प्रधानमंत्री बनने के बाद झारखंड में कई विकास योजनाओं का शुभारंभ करने ख्क् अगस्त को धुर्वा के ही प्रभात तारा मैदान में उन्होंने जनसभा की थी।

Posted By: Inextlive