- कहा-कुछ लोग भ्रम फैला रहे, अस्थिरता का माहौल पैदा कर रहे

LUCKNOW :

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी की नेतृत्व में भारत में एक बार फिर से स्वर्णयुग की शुरुआत हुई है। विश्व की तीन प्रगतिशील अर्थव्यवस्था वाले देशों में भारत का नाम शामिल होना गौरव की बात है। आज कुछ लोग भ्रम का वातावरण बनाकर देश में अस्थिरता का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे है। कोई भी व्यक्ति या जाति तभी मजबूत होगी जब देश मजबूत होगा। सपा-बसपा और कांग्रेस सरकारों में गरीबी राजनीतिक मुद्दा तो थी, लेकिन गरीबी को हटाने के लिए इन के पास कोई एजेंडा नहीं था। मुख्यमंत्री सोमवार को पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में समापन के अवसर पर बोल रहे थे।

सबको जुटना होगा

योगी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में समाज का हर तबका एकजुट होकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करे। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मायावती और अखिलेश यादव को देश में मजबूत नहीं मजबूर प्रधानमंत्री चाहिए इसीलिए सपा-बसपा जैसे दल कांग्रेस के साथ गलबहियां कर पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोकने के लिए कुचक्र रच रहे है। आज कांग्रेस सिमट गई है, सपा-बसपा का अता-पता नहीं है। वोट बेचकर नोट एकत्र करने वाली मायावती दलितों का भला नहीं कर सकती और ना ही जाति धर्म के आधार पर सत्ता का राजनीतिक करण करने वाली सपा गरीबों का कल्याण कर सकती है। लगभग डेढ़ दशक के सपा-बसपा के कार्यकाल में पूरे प्रदेश के प्रशासनिक सिस्टम की हालत खराब हो गई। भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और गुंडों का राज चल रहा था। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ रूपये के घोटालों के आरोप में जमानत पर रिहा होने वाले लोग मोदी पर सवाल उठा रहे है और उनके सहयोगी सपा सरकार के खिलाफ कैग की रिपोर्ट में 97 हजार करोड़ के घोटालों की बात सामने आयी है।

Posted By: Inextlive