-नारायनपुरम और जमीर नगर के सैकड़ों परिवारों को नहीं पता, किस वार्ड में आते हैं

पूरे साल नाली का पानी होता है सड़क पर, प्रेशर बनने पर घुस जाता है घरों में

ALLAHABAD: नारायनपुरम और जमीर नगर मोहल्ले की कहनी कुछ आजीब है। कहने को तो यह मोहल्ला नगर निगम क्षेत्र में आता है। यहां रहने वाले वोट देते हैं और बिल का भी भुगतान करते हैं। इसके बाद भी नहीं जानते कि वह किस वार्ड के निवासी हैं और उनका मुखिया कौन है। वार्ड नं। 52 व 69 के बीच स्थित इस मोहल्ले का हाल यह है कि यहां न सड़क का पता है न सीवर लाइन का। सड़क पर जाड़े और गर्मी में भी पानी लगा रहा है क्योंकि नाली ब्लाक है। मच्छरों ने जीना दुश्वार कर रखा है तो घर के सामने ही लटक रहे बिजली के तार अलग खतरा बने हुए हैं। लाखों इंवेस्ट करके यहां बसने वाले हर उस दर पर मत्था टेक चुके हैं जहां से राहत मिल सकती है, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।

हम किस वार्ड के वासी हैं हम

नारायनपुरम व जमीर नगर मोहल्ला अगल-बगल ही है। एक-दूसरे वार्ड का बार्डर होने का खामियाजा यहां के वाशिंदे भुगत रहे हैं। इसी के चलते यहां सालों से कोई विकास नहीं हुआ। आलम यह है कि घरों से निकालने वाली गंदगी सड़क पर ही पड़ी रहती है। सीवर लाइन न होना भी इन मोहल्लों की बड़ी समस्या है। नाली का पानी कई बार लोगों के घरों तक पहुंच जाता है। बरसात में तो इसकी गारंटी होती है। इससे मकानों की नींव कमजोर हो रही है। यहां के लोग अब भी पूछते हैं हम किस वार्ड के वासी है। अलग बात है कि इसका जवाब उन्हें नहीं मिलता।

यहां की मुख्य समस्या

नालियां पूरी तरह से जाम

बिजली के तार घरों को छू रहे

पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं

इंटरलाकिंग न होने से रोड पर चलना खतरनाक

सीवर लाइन न होने से गंदा पानी रोड पर

हमारे मोहल्ले में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। रोड क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सफाईकर्मी कभी-कभार ही आते हैं।

ज्योति

सफाई को दुरस्त करने के लिए हम लोगों को खुद पैसा खर्च करना पड़ रहा है। नाली और सीवर लाइन की सबसे बड़ी समस्या है।

ज्योति खन्ना

नगर निगम की ओर से कोई भी सफाईकर्मी मोहल्ले में नहीं आता है। पैसा देने पर सफाईकर्मी झाड़ू लगाने जरूर आ जाते हैं।

ममता जयसवाल

मोहल्ला दो वार्ड के बीच में आता है। इसे लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसी से कोई सभासद यहां झांकने तक नहीं आता।

वर्षा

गंदा पानी मच्छरों की तादात बढ़ा रहा है। जीना मुश्किल हो गया है। दरवाजा खुलते ही मच्छर घुस आते हैं।

सीवी चौरसिया

पैसे खर्च कर नालियों का हम लोगों ने निर्माण कराया। अब सभासद नाली के पानी की निकासी नहीं होने दे रहे हैं।

नफीस अहमद

नालियां गंदगी से पट चुकी हैं। सीवर लाइन से पानी निकलता ही नहीं है। क्या करें? रहना मजबूरी है क्योंकि घर बनवा चुके हैं।

डा अनीस

सफाई के लिए हम लोगों को चंदा करना पड़ता है। मोहल्लेवासी खुद से ध्यान न दें तो स्थिति और भी दयनीय हो जाएगी।

मो अख्तर

हम लोगों ने मोहल्ले की समस्या को लेकर कई बार आवाज उठायी मगर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

ओसामा

इंटरलाकिंग न होने से सड़कों पर चलना मुश्किल है। आए दिन हादसे होते हैं। बच्चे चोटहिल हो जाते हैं।

मो साहिल

पोल के जरिए लोगों के घरों में जाने वाला विद्युत तार घरों के मेन गेट को टच कर रहा है। इससे कभी भी बड़ा खतरा हो सकता है।

मेराज अहमद

दो वार्ड के बीच यह मोहल्ला लगता है। समस्या को लेकर सभासद के पास जाते हैं तो वह दूसरे के पास यह कहकर भेज देता है कि मोहल्ला मेरे वार्ड में नहीं आता।

रूसी आबिद

नालियों को गंदा पानी लीकेज के कारण हमारे घरों में घुस रहा है। सफाई के लिए बार-बार पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

यासमीन खान

नाली और सीवर लाइन बड़ी समस्या है। पानी रोड पर लगा रहता है, कई बार घरों में घुस आता है।

ताज मोहम्मद

Posted By: Inextlive