एक समय टीम इंडिया के मध्‍यक्रम बल्‍लेबाज रहे मोहम्‍मद कैफ का करियर अब घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह गया है। कैफ करीब 10 साल पहले भारतीय टीम की तरफ से खेले थे। और अब वह छत्‍तीसगढ़ की राज्‍य क्रिकेट टीम का नेतृत्‍व करेंगे।

छत्तीसगढ़ के कप्तान
खबरों के मुताबिक मोहम्मद कैफ छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कैप्टन बनाए गए हैं। वे टीम के कैप्टन होने के साथ ही टीम को गाइड भी करेंगे। उनके साथ ही बालिंग कोच पी. कृष्णकुमार बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कैफ ने पूर्व कप्तान गांगुली के कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गांगुली की कप्तानी के दौरान ही उनके साथ ही युवराज सिंह, वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह जैसी प्रतिभाएं निकलीं।
रणजी में बना चुके 10 हजार रन
कैफ का कहना है कि उनका प्यार, पैशन सबकुछ क्रिकेट है और आज वे जो कुछ भी हैं, क्रिकेट की वजह से ही हैं। नेटवेस्ट ट्रॉफी उनके जीवन का टर्निंग वॉइंट साबित रही है। कैफ ने बताया कि इससे पहले वे दो साल तक आंध्र रणजी टीम के खेल चुके हैं तथा उनका पूरा उद्देश्य यंग टैलेंट को बाहर निकालना है। उन्हें पूरा यकीन है कि अब छत्तीसगढ़ रणजी टीम के भी प्रतिभाएं बाहर निकलेंगी और भारतीय टीम में जगह बनाएंगी। मोहम्मद कैफ ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी भी दी।

Glad to be appointed Chhatisgarh's first captain. Exciting new journey, look forward to working with young talents. pic.twitter.com/sfSKLeEpRk

— Mohammad Kaif (@KaifSays) July 18, 2016
नेटवेस्ट ट्रॉफी के हीरो
साल 2002 में लॉर्ड्स में खेले गए नेटवेस्ट ट्रॉफी में भारत और इंग्लैंड के मैच को कौन भूल सकता है? इंग्लैंड द्वारा बनाए गए रनों के अंबार का पीछा करते हुए मोहम्मद कैफ व युवराज सिंह की यादगार पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड पर 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari