अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की टॉप 5 लिस्ट में शामिल हो गए।


अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने किया क्लीन स्वीपकानपुर। गुरुवार को तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इसी के साथ अफगान टीम का कांफिडेंस भी काफी बढ़ गया। टीम के मुख्य गेंदबाज राशिद खान जहां अपनी फिरकी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को नचा रहे हैं, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, शहजाद ने रोहित शर्मा और जेपी डुमिनी जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पछाड़ कर चौथा पायदान हासिल किया है। वह अब बस विराट कोहली से 77 रन पीछे हैं।कोहली से बस 77 रन हैं पीछे


मोहम्मद शहजाद ने अपना टी-20 डेब्यू 2010 में किया था। तब से वह कुल 63 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके जिसमें उनके नाम 31.76 की औसत से 1906 रन दर्ज हैं। टॉप 5 लिस्ट में शहजाद चौथे नंबर पर हैं। सबसे पहला स्थान मार्टिन गप्टिल का है जिन्होंने 2271 रन बनाए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर ब्रेंडन मैक्कुलम हैं जिनके नाम 2140 रन दर्ज हैं वहीं तीसरा स्थान विराट कोहली का आता है जिनके बल्ले से 1983 रन निकले हैं। वह शहजाद से बस 77 रन आगे हैं, अगले कुछ मैचों में शहजाद की बैटिंग चल गई तो क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार देखने को मिलेगा कि कोई अफगान खिलाड़ी विराट जैसे दिग्गज बल्लेबाज से आगे निकल गया। हालांकि रनों के मामले में तो नहीं मगर चौके-छक्के और शतक तो शहजाद ने विराट से ज्यादा लगाए हैं।इन 3 मामलों में आगे हैं शहजाददाएं हाथ के बल्लेबाज शहजाद धुआंधार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। खासतौर से टी-20 में उनकी तूफानी बल्लेबाजी खूब चलती है। यही वजह है कि टी-20 इंटरनेशनल में वह विराट से ज्यादा चौके और छक्के लगा चुके हैं। कोहली के नाम जहां 210 चौके दर्ज हैं तो वहीं शहजाद 216 चौके लगाकर उनसे आगे हैं। अगर छक्कों की बात करें तो शहजाद ने 70 बार गेंद बाउंड्री पार पहुंचाई है जबकि विराट के बल्ले से सिर्फ 41 छक्के निकले। विराट कोहली को रन मशीन और चेज मास्टर कहा जाता है मगर टी-20 इंटरनेशनल में वह कोई शतक नहीं लगा पाए, उनका हाईएस्ट स्कोर 90 रन है। वहीं शहजाद के खाते में एक शतक दर्ज है।दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी ने 1 दिन में कमाए थे 1845 करोड़ रुपये

टी-20 में भारत से ज्यादा मैच जीते हैं अफगानिस्तान ने, फिर हराया बांग्लादेश को

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari