कैप्‍टन कूल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्‍तान महेन्‍द्र सिंह धोनी का हेलीकॉप्‍टर शॉट तो आप को याद होगा ही। वैसे धोनी की बायोपिक की माने तो उन्‍होंने अपने एक दोस्‍त को कुछ समोसे खिलाकर वो शॉट खेलना सीखा था। वैसे धोनी की तरह ही उस शॉट को खेलने वाले एक और खिलाड़ी पर डोपिंग का आरोप लगाया गया है।


अफगानिस्तान के विकेटकीपर है मोहम्मद शहजादधोनी की ही तरह हेलीकॉप्टर शॉट लगाने वाले अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद पर आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के तहत डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। शहजाद ने प्रतियोगिता के इतर परीक्षण के दौरान यहां आईसीसी अकादमी में 17 जून को जो नमूना दिया था। उसका साल्ट लेक सिटी में वाडा से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया। इसमें क्लेनब्युटेरोल मिला है। धोनी के फैन है मोहम्मद शहजाद


ये प्रतिबंधित पदार्थ है और वाडा की प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में सेक्शन 1.2 में शामिल है। आईसीसी ने बयान में कहा कि आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के तहत अनुशासनात्मक प्रक्रिया के लंबित रहने तक शहजाद को अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है। यह निलंबन 26 अप्रैल 2017 से लागू होगा अगर वह इस तारीख से पहले अस्थायी निलंबन को चुनौती देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल नहीं करते।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra