ALLAHABAD : इलाहाबाद के लिए गुड न्यूज है. करेली एरिया के रहने वाले पूर्व रणजी प्लेयर हैदर अली को बीसीसीआई ने आईपीएल सीजन पांच के फाइनल मैच के दौरान सम्मानित करने के लिए काल किया है. उन्हें आईपीएल का फाइनल देखने का इंविटेशन मिल चुका है. सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे प्लेयर्स की लिस्ट में अपना भी नाम होने पर हैदर अली गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वह फ्राइडे को इलाहाबाद से चेन्नई रवाना हो गए.


कौन हैं हैदर अलीसीनियर क्रिकेटर हैदर अली सिटी के करेली एरिया में रहते हैं। दो दशक से अधिक समय तक वह रणजी खेलते रहते हैं। 1967-87 के दौरान उन्होंने 113 मैच खेले। इस दौरान हैदर ने 366 विकेट झटके और 3500 से ज्यादा रन बनाए। रणजी खेलने के दौरान ही वह इंडियन रेलवे से जुड़ गए। उन्होंने रेलवे टीम की कप्तानी भी की। हैदर अली जूनियर इंडियन टीम के सलेक्टर भी रह चुके हैं। फोन से मिली जानकारी
हैदर अली ने आई नेक्स्ट रिपोर्टर को बताया कि वेडनसडे को बीसीसीआई की ओर से उनके घर पर काल आई थी। फोन पर बताया गया कि आप को लम्बे समय तक क्रिकेट की सेवा करने के फलस्वरूप बीसीसीआई ने सम्मानित करने का फैसला लिया है। इसी दौरान उन्हें आईपीएल सीजन पांच का फाइनल मैच देखने का निमंत्रण भी मिला। हैदर अली ने बताया कि फाइनल मैच के दौरान ही बीसीसीआई देशभर की क्रिकेट हस्तियों को सम्मानित करेगा.  कई बड़े नाम हैं जुड़े


सोर्सेज के अनुसार आईपीएल सीजन पांच के समापन की संध्या पर बीसीसीआई जिन क्रिकेटर्स को सम्मानित करने जा रहा है उसमें सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, वेंकटराघवन, जवागल श्रीनाथ, नवजोत सिंह सिद्धू, वीएस चन्द्रशेखर, विशन सिंह बेदी, एसएम इंजीनियर, शिवलाल यादव, अब्बास अली वेग, माधव मंत्री, एजी मिल्खा सिंह, राजेन्द्र, अमरजीत, के भास्कर पिल्लई, जी इंदर देव, एमपी पाण्डव, वी रामाकृष्णा और इलाहाबाद के हैदर अली का नाम शामिल है। Report by- Piyush kumar

Posted By: Inextlive