-सेंट्रल पार्क में मजदूर पंचायत में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने की घोषणा

-घुटना प्रत्यारोपण को भी गंभीर बीमारियों में शामिल किया जाएगा, 1214 लाभार्थियों को 2.86 करोड़ बांटे

kanpur@inext.co.in

KANPUR : अब मजदूरों के घुटना प्रत्यारोपण का खर्च सरकार देगी। घुटना प्रत्यारोपण को भी गंभीर बीमारियों में शामिल कराया जाएगा, जिसके बाद मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा। शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में मजदूर पंचायत में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिन मजदूरों के घर में बिजली नहीं है, उनके घरों को सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा। कार्यक्रम में मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के 1214 लाभार्थियों को 2.86 करोड़ रुपए बांटे।

जल्द दोपहर का खाना मिलेगा

कार्यक्रम के दौरान मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि मजदूरों के लिए दोपहर के भोजन के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम दौर में है। थर्सडे को मंत्री सुबह सबसे पहले संतनगर लेबर अड्डा पहुंचे, यहां उन्होंने मजदूरों के रजिस्ट्रेशन कराने के विशेष शिविर का इनॉगरेशन किया। इसके बाद मंत्री शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल पार्क पहुंचे और यहां मजदूर पंचायत में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। आरटीजीएस के तहत सीधे लाभार्थी का धन उसके खाते में पहुंचाया जा रहा है।

(बॉक्स में लें)

श्रमिक कॉलानियों पर फैसला नहीं

कार्यक्रम के दौरान जब श्रम मंत्री से श्रमिक कॉलोनियों पर फैसले के लिए बनाई जाने वाली नीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ खास नहीं कहा। मामले को मंत्रिमंडल में उठाने और सर्वसम्मति से फैसला लेने का आश्वासन दिया।

इन योजनाओं में दिया पैसा

योजना - लाभार्थी - राशि

मृत्यु एवं विकलांग सहायता - 47 - 1.8 करोड़

कन्या विवाह, सहायता - 123 - 67. 65 लाख

शिशु हितलाभ - 625 - 73. 41 लाख

मातृत्व हितलाभ - 351 - 35.57 लाख

मेधावी छात्र पुरस्कार - 36 - 1.7 लाख

संत रविदास शिक्षा सहायता - 32 - 32,400 रुपए

-------------

Posted By: Inextlive