व्हाइट हाऊस की इंटर्न रहीं मोनिका लेविंस्की ने मीडिया में अब अपनी चुप्पी तोड़ी है. मोनिका के साथ अफ़ेयर के कारण तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को महाभियोग का सामना करना पड़ा था.


अतीत का मक़सदरिपब्लिकन पार्टी के संभावित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माने जा रहे सीनेटर रैंड पॉल ने इसी साल कहा था, "बॉस को अपने दफ़्तर की युवा इंटर्न का शोषण नहीं करना चाहिए."उन्होंने कहा, "बिल क्लिंटन ने अपने दफ़्तर में कार्यरत एक बीस वर्षीय इंटर्न का फ़ायदा उठाया. इस पर कोई बहाना नहीं चलेगा, यह हिंसक व्यवहार है."अपने लेख में लेविंस्की ने लिखा है कि इतने सालों बाद वे अपनी चुप्पी तोड़ रहीं हैं ताकि अपने अतीत को एक मक़सद दे सकें.वे लिखती हैं, "शायद अपनी कहानी कहकर, मुझे लगता है, मैं शर्मिंदगी से गुज़र रहे लोगों के बुरे वक़्त में उनकी मदद कर सकूं."लेविंस्की अब ऑनलाइन शर्मिंदगी और शोषण का शिकार पीड़ितों के लिए काम करना चाहती हैं और इस विषय पर सार्वजनिक मंचों पर आवाज़ उठाना चाहती हैं.

Posted By: Subhesh Sharma