Patna: बुद्धा स्मृति पार्क में बने बौद्ध सम्यक थीम म्यूजियम का फ्राइडे को इनॉगरेशन किया गया.


चीफ गेस्ट भूटान की प्रिंसेज आशी केशांग बांग्मो वांग्चूककरीब 25 करोड़ रुपए की लागत से बने इस म्यूजियम के इनॉगरेशन के पहले 39 कंट्रीज से करीब 200 बौद्ध भिक्षु और लामाओं ने स्पेशल प्रेयर किया, जिसके बाद चीफ मिनिस्टर नीतिश कुमार ने थीम म्यूजियम का इनॉगरेशन किया। इस मौके पर चीफ गेस्ट भूटान की प्रिंसेज आशी केशांग बांग्मो वांग्चूक ने भी भगवान बुद्ध की स्टैच्यू पर माल्यार्पण किया और मोमबती जलाई। इस म्यूजियम में बने मिनी थिएटर में मौजूद गेस्ट ने लॉर्ड बुद्धा पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी देखी। ट्यूज्डे से इसे कॉमन पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा। कभी बांकीपुर जेल था यहां
बुद्धा स्मृति पार्क की जगह पहले बांकीपुर जेल हुआ करता था। जेल के दूसरे जगह बन जाने के कारण इस जगह को मई 2007 में बुद्धा स्मृति पार्क के रूप में डेवलप किया गया और इसे अब पूरी तरह से भगवान बुद्ध के जीवन, शिक्षा और ज्ञान के लिए डेडीकेट कर दिया गया है। यहां बांकीपुर जेल की याद में इसकी एक दीवार और वॉच टावर को सुरक्षित रखा गया है। यहां बने बुद्ध स्मृति स्तूप का इनॉगरेशन दलाई लामा ने बुद्ध पूर्णिमा के दिन 2010 में किया था।

Posted By: Inextlive