>RANCHI:वित्त मंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को झारखंड का वित्तीय बजट ख्0क्भ्-क्म् पेश किया। इसमें राजधानी रांची के लिए कई घोषणाएं की गई।

क्-नई राजधानी के निर्माण की घोषणा

ख्-मोनो रेल चलाने की फिजिबिटिली का अध्ययन

फ्-रांची में टूरिस्ट गाइड ट्रेनिंग सेंटर

ब्-पीपीपी मोड के तहत नया मेडिकल कॉलेज

भ्-ब्राम्बे में कैंसर हॉस्पीटल

म्-इटकी में पीपीपी मोड पर मेडिको सिटी का निर्माण, जिसमें मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, डायग्नोटिक सेंटर, नर्सिग ट्रेनिंग कॉलेज स्कूल खोलने की घोषणा।

7-भ्00 बेड वाले रांची के सदर हॉस्पीटल को पीपीपी मोड पर चलाया जाएगा

8-सिल्क पार्क व डिजाइनिंग इंस्टीटयूट

क्0-कांके डैम में साउंड एंड लाइट्स शो

क्क्-रांची में होटवार स्थित खेलगांव में स्पो‌र्ट्स यूनिवर्सिटी

जमशेदपुर को क्या मिला

क्-आदित्यपुर में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन कलस्टर

ख्-पारा मेडिकल कॉलेज

फ्-सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क

ब्-गोल्डेन ट्राएंगल से जुड़ेगा जमशेदपुर

हजारीबाग को क्या मिला

क्-नया मेडिकल कॉलेज

ख्-हजारीबाग में ब्00 एकड़ भूमि में औद्योगिक विकास

फ्-नया पॉलीटेक्निक कॉलेज

क्या मिला पलामू को

क्-नया मेडिकल कॉलेज

किसी ने सराहा, किसी ने नकारा

बजट के माध्यम से लोगों की आंखों में धूल झोंक रही सरकार। रघुवर सरकार सिर्फ वादे कर रही है, इन्हें पूरा करने के लिए कोई स्रोत नहीं दिख रहा है।

-हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष

बजट आदर्शवादी। व्यावहारिकता नहीं झलकती। रघुवर सरकार ने झारखंड की जनता को छलने का काम किया है।

-सुखदेव भगत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

बजट घोषणाओं का पुलिंदा, राज्य की प्राथमिकताओं पर ध्यान नहीं। सबका विकास करने की बात तो कही गई है, लेकिन कहां से धन आएगा, यह नजर नहीं आता।

-प्रदीप यादव, जेवीएम महासचिव

इस सशक्त बजट से होगा राज्य का सर्वागीण विकास।

-चंद्रप्रकाश चौधरी, मंत्री

रघुवर सरकार का बजट राज्य के विकास को दिखाएगा आईना।

-डॉ रवींद्र राय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

बजट नि:संदेह काबिलेतारीफ है। जरूरत है घोषणाओं पर अमल करने की। उद्योग-व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।

-रतन मोदी, अध्यक्ष, एफजेसीसीआइ

Posted By: Inextlive