Jamshedpur: पिछले कुछ दिनों से बारिश होने के चलते सिटी के लोगों को उल्टा गर्मी झेलनी पड़ रही है. दरअसल हल्की बारिस के बाद उमस की वजह से लोगों की जान निकल रही है.

मानसून हुआ disturb
सिटी में पिछले कई दिनों से प्रॉपर वे में बारिश नहीं हो रही है। वेदर डिपार्टमेंट का कहना है कि इन दिनों मानसून काफी डिस्टर्ब चल रहा है। इस वजह से कहीं बारिश हो रही है तो कहीं नहीं। वेदर डिपार्टमेंट का कहना है कि सिटी के आस-पास के एरियाज में बारिश हो रही है पर सिटी तक आते-आते क्लाउड्स वीक हो जा रहे हैं।

उमस से निकल रहा दम
प्रॉपर वे में बारिश नहींहोने के चलते पिछले कुछ दिनों से सिटी में पारा काफी ज्यादा है। इसके साथ ही उमस में इजाफा हो रहा है। जहां वेडनेसडे को सिटी का मैक्सिमम टेम्प्रेचर 33 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं थर्सडे को इसमें नाम मात्र की गिरावट हुई और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 32.2 रिकार्ड किया गया। लेकिन दूसरी तरफ मिनिमम टेम्प्रेचर में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। थर्सडे को मिनिमम टेम्प्रेचर 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। थर्सडे को सिटी में काफी ह्यूमिडिटी रही। वेदेर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अकॉर्डिंग सिटी की मैक्सिमम ह्यूमिडिटी 97 परसेंट और मिनिमम 65 परसेंट रही।

बढ़ रही बीमारियां
टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी के लगातार बढऩे से इन दिनों सिटी में कई बीमारियों का राज हो गया है। कई हॉस्पिटल में डायरिया और वॉयरल फीवर के पेशेंट्स की संख्या बढ़ गयी है। मानगो स्थित गुरुनानक हॉस्पिटल के फिजीशियन डॉ। वीएस प्रसाद ने बताया कि इन दिनों गर्मी के चलते डायरिया की प्रॉब्लम काफी तेजी से बढ़ी है। ह्यूमिडिटी ज्यादा होने पर हाई ब्लड प्रेशर के पेशेंट्स को खासी परेशानी होती है। इसके अलावा हेडेक, इरिटेशन आदि की प्रॉब्लम भी होती है।

'आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है। पिछले कुछ दिनों से मानसून काफी डिस्टर्ब चल रहा है। इस वजह से अच्छी बारिश नहीं हो है और टेंप्रेचर और ह्यूमिडिटी बढ़ रही है.'
-पीडी सेन, साइंटिफिक असिस्टेंट, वेदर डिपार्टमेंट सोनारी
'ह्यूमिडिटी ज्यादा होने से लोगों में वॉयरल और डायरिया की प्रॉब्लम काफी तेजी से बढ़ रही है। हाइजींस पर थोड़ा ध्यान दें और रोड साइड फूड्स को अवॉयड करें.'
-डॉ वीएस प्रसाद, फिजिशियन, गुरुनानक हॉस्पिटल, मानगो

Report by: rajnish.tiwari@gmail.com

Posted By: Inextlive