जमशेदपुर. स्टील सिटी के लोगों को इस साल झमाझम बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. केरल के तटवर्ती इलाके में आने वाले मानसून में इस बार एक सप्ताह से ज्यादा लेट होने से स्टील सिटी में भी इसका असर होगा. बताते चले कि प्री मानसून के तहत हो रही बारिश से शहर के लोगों को गर्मी से रहात मिली है. बारिश होने के चलते अधिक तापमान में कमी हुई है. बताते चले कि पिछले साल 24 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. लेकिन इस बार जून में मानसून आने की कम ही उम्मीद लगाई जा रही है. मानसून लेट होने के चलते शहर के लोगों को गर्मी से टेंपरेरी ही राहत मिलेगी है. वहीं मानसून के लेट होने की सबसे अधिक चिंता किसानों को सता रही है. मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले पहले शहर से 8 से 12 जून तक मानसून आना था लेकिन केरल के तटीय इलाकों में मानसून के 7 दिन लेट होने से शहर में भी 25 जून के बाद ही मानसून आने के आसार है. मौसम वैज्ञानिक उपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि आने दो दिनों में प्री मानसून से बारिश हो सकती है, टेंपरेचर में भी गिरावट होगी .

प्री मानसून ने दिलाई शहर वासियों को राहत

शहर में प्री मानसून के चलते लगभग 10 दिन से मौसम मेहरबान है, जिसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी हुई है. शहर में 44 डिग्री तक पहुंच गये तापमान में सात से आठ डिग्री तक गिरावट हुई है. गुरूवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेंटीगे्रट रहा है. मंगलवार शाम बारिश होने से मौसम सुहावना हुआ. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में प्री मानसून के चलते बारिश होने की संभावना है.

जून में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत

इस साल मानसून लेट होने के चलते जून भर गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के अधिकारियों नेब बताया कि प्री मानसून से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट होगी. लेकिन मानसून आने तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. प्री मानसून के चलते शहर के तापमान में 10 डिग्री सेंटीग्रेट तक की गिरावट हुई है.

पिछने नौ सालों में आया मानसून बारिश

2010 17 जून 1123.2

2011 15 जून 1023.7

2012 19 जून 956.5

2013 18 जून 884.1

2014 18 जून 933 3.

2015 15 जून 882.3

2016 17 जून 1101.3

2017 16 जून 988.5

2018 24 जून 1011.3

वर्जन

शहर में मौसम आने का समान्य समय 8 से 12 जून तक आता है, लेकिन इस साल केरल के तटीय इलाकों में मानसून देर से आने के चलते, शहर में मानसून की दस्तक लेट से होगी. शहर में प्री मानसून के चलते बारिश से लोगों को राहत मिलेगी.

उपेंद्र श्रीवास्तव, मौसम वैज्ञानिक मौसम विभाग जमशेदपुर

Posted By: Kishor Kumar