ट्यूजडे को मानसून की पहली बारिश राहत से ज्यादा आफत लेकर आई. शाम को पीक ऑवर्स में लगभग डेढ़ घंटे की झमाझम बारिश ने शहर की रफ्तार रोक दी.

-2 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर का जनजीवन अस्त व्यस्त, घरों के अंदर तक घुसा नालों का पानी

-आरटीओ मॉडल रोड पर कमर तक भरा पानी, नगर निगम मुख्यालय भी जलमग्न, कई जगहों पर गिरे पेड़

kanpur@inext.co.in
KANPUR : मानसून की पहली बारिश राहत से सड़कें पानी में गुम हों गई। पॉश एरिया में भी घर तैरने लगे। पूरा शहर ट्रैफिक जाम में जकड़ गया। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। रही सही कसर बिजली ने पूरी कर दी। कई जगह पेड़ गिरने से कई जगह बिजली लाइनें टूट गई, खंबे गिर गए। देर रात तक आधे से ज्यादा शहर अंधरे में डूबा रहा। साथ ही प्रशासन और नगर निगम की ओर मानसून की तैयारियों के किए जा रहे दावों की पोल भी खुल गई। हर गली, हर सड़क, हर चौराहे पानी में डूबे नजर आए। वीआईपी रोड से लेकर आरटीओ मॉडल रोड भी डूब गई। छोटे-बड़े सभी नाले ओवरफ्लो होकर बैक मारने लगे। कई जगह कार और बाइक के बहने की भी खबरें आई।

यहां गिरे पेड़, रास्ते बंद

-कचहरी रोड

-शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क के पास

-जगई पुरवा चौराहा, लाल बंगला

-विजय नगर रोड

-नवाबगंज रोड

-रतनलाल नगर रोड

-किदवई नगर

-बजरंग विहार

-मछरिया मेन रोड

-केडीए वीसी ऑफिस

-मधुराज नर्सिग होम के सामने

-कैंट स्टेटस क्लब के बाहर

मॉडल रोड पर घुटनों तक पानी
सर्वोदय नगर में बनी मॉडल रोड पर लाखों की लागत से नाला सफाई की गई थी। लेकिन बारिश में सफाई की पोल खुल गई। सर्वोदय नगर आरटीओ रोड पर इस कदर पानी भरा कि पार्किंग में खड़ी सैकड़ों बाइक इसमें समा गई। पांडव नगर में भी सड़कों में पानी भरने से कई गाडि़यां डूबने से चलते-चलते बंद हो गई।

घरों में घुटनों तक पानी भरा
कई इलाकों में इस कदर पानी भरा कि घरों के अंदर तक चला गया। राजीव नगर, विनायकपुर, शारदा नगर, इंद्रपुरी, बजरंग विहार, बर्रा, गुजैनी, गोविंद नगर, किदवई नगर, दामोदर नगर, रिर्जव बैंक कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, विजय नगर, शास्त्री नगर, काकादेव कोचिंग मंडी, नौबस्ता हंसपुरम, जूही पुल, पी रोड, कर्रही, गोपाल नगर सहित दर्जनों इलाकों के घरों में पानी घुस गया।

दावों की खुल गई पोल
शहर में 275 बड़े नाले और 941 छोटे नाले हैं, जिनमें मानसून से पहले नगर निगम नाला सफाई करता है। नगर निगम ने 90 परसेंट नाला सफाई का दावा किया था, लेकिन जलमग्न हुए शहर ने पूरी पोल खोल कर रख दी।

समस्या पर इन नंबर पर दें सूचना

0512-2526005

0512-2526004

सिग्नल फेल, ट्रेनों के थमे पहिए
KANPURभारी बरसात के कारण लखनऊ रूट के जयपुरिया व गोलाघाट स्पेशल रेलवे क्रॉसिंग पर सिग्नल फेल हो गया। जिसकी वजह से कानपुर-लखनऊ डाउन ट्रैक पूरी तरह ठप हो गया। कानपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस, प्रतापगढ़ इंटरसिटी व लखनऊ मेमू गंगा ब्रिज के पहले लगभग एक से डेढ़ घंटे खड़ी रहीं।

Posted By: Inextlive