दक्षिण-पश्चिम मानसून ने उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों को में पहुंच चुका है और झमाझम बारिश हो रही है। वहीं जो बचे हुए इलाके हैं वहां पर अगले 24 घंटे में इसका पूरा असर दिखेगा। आइए जानें आज देश में कहां हैं भारी बारिश के आसार...


कानपुर। उत्तर भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और दिल्ली इन दिनों झमाझम बारिश से सराबोर हैं। भारतीय माैसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के बचे हुए इलाकों में भी अगले  24 घंटे में मानसून का असर दिखने लगेगा। आज भारी बारिश से भीगेगा उत्तर भारत  वहीं आज असम, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मूसलाधार बारिश होगी। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाके भारी बारिश से भींगेगे। मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में भी कुछ इलाके बारिश से सराबोर रहेंगे। केरल और माहे, लक्षद्वीप, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक अाैर पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश का कहर बरपेगा। 10 जुलाई को इन राज्यों में भारी बारिश
भारतीय माैसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर के कम दबाव वाले मैदानी इलाकों में इसका पूरा असर दिखेगा। मानसून 8 जुलाई से धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढेगा। इसकी वजह से 9 से 10 जुलाई के दौरान उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिलों और मध्य प्रदेश के दक्षिणी जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना नजर आ रही है।

Posted By: Shweta Mishra