मानसून उत्तर भारत में इन दिनों अपना रंग दिखा रहा है। यहां आज भी कई इलाके बारिश से सराबोर रहेंगे। वहीं पूर्वोत्तर और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भी राहत नहीं है। जानें आज कहां-कहां होगी भारी बारिश...


कानपुर। दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 24 घंटे में उत्तर भारत के हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ और हिस्सों में अपना असर दिखाने लगेगा।भारतीय माैसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज से अगले 3 से 4 दिनों के बीच उत्तरी मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। 9 और 10 जुलाई के दौरान उत्तर प्रदेश के दक्षिणी जिले में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं मध्यप्रदेश, उत्तरपूर्वी राज्यों के उत्तरी जिलों और पश्चिमी तट पर भारी बारिश से कई इलाके सराबोर रहेंगे। इन राज्यों में झमाझम बारिश के आसार


आज के माैसम की बात करें तो पूर्वोत्तर और उत्तर भारत में भारी बारिश होगी। पूर्वोत्तर के असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना है। सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश से राहत नहीं है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और बिहार में भी आज झमाझम बारिश होगी। वहीं उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाके आज भारी से भारी बारिश से सराबोर रहेंगे। कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। इन राज्यों में 7 सेंटीमीटर से अधिक बारिश

वहीं कोंकण और गोवा, जम्मू और कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ , दिल्ली, झारखंड, गुजरात क्षेत्र, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी कई इलाकों में भारी बारिश होने के आसार है। वहीं  एक दिन पहले रविवार को दोपहर तक हुई बारिश की बात करें तो नीमेसर में 22, सोहरा में 17, माथेरन में 15,  कलिम्पोंग में 14, वल्लभ विद्यानगर में 11-11 व दहानू में 10 सेंटीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा जयपुर, गया, पासीघाट, बड़ौदा एरोड्रम, नासिक शहर, हरनई और होशंगाबाद में 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई।

Posted By: Shweta Mishra