Patna : इस बरसात में अगर आप रोड पर चलते हुए बारिश को एंज्वाय करने की सोच रहे हैं तो फिर आपको निराश होना पड़ेगा. रोड की ऐसी व्यवस्था नहीं है कि आप स्मूथली घूम सकें.


नालों की अबतक नहीं हुई सफाईएक बार फिर से नए मेयर के रूप में अफजल इमाम ने कमान संभाल ली है। लेकिन उनके सामने इस बरसात में कई चुनौतियां सामने आनेवाली हैं। इन चुनौतियों से निबटने के लिए डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी निगम को हिदायत दी है। इसके बाद भी स्थिति ठीक नहीं हो रही है। न तो नालों की ही सफाई हुई है और न ही मैनहोल ढंकने का काम ही शुरू हुआ है। नगर निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। लिहाजा ऐसे में जब मानसून अपने मूड में आएगा, तो नो डाउट प्रॉब्लम पटनाइट्स को ही होगी। नेक्स्ट मंथ है मीटिंग
बोरिंग रोड, पाटलिपुत्रा, बुद्धा कॉलोनी, चांदमारी रोड, कंकड़बाग सहित दर्जनों इलाके का मैन होल अब भी खुला है। यदि उसे नहीं ढका गया तो आने वाले दिनों में इससे प्रॉब्लम काफी बढ़ सकती है। ऐसे में मानसून सुकून नहीं, बल्कि कष्ट ही देगा। फिलहाल निगम की फस्र्ट मीटिंग नेक्स्ट मंथ होनेवाली है। इस वजह से कोई भी काम अभी शुरू नहीं हो पाया है। प्रपोजल के बाद ही किसी डिसीजन पर काम हो सकेगा। यही वजह है कि शहर में मच्छरों की जबर्दस्त प्रॉब्लम होने के बाद भी अब तक एक भी फॉगिंग मशीन की व्यवस्था नहीं हुई है।



बारिश लाएगी परेशानी
इसके अलावा सैकड़ों जगह फटे पाइप व नालों की सफाई नहीं होने की वजह से गंदा पानी भी घरों में एंटर करेगा तो कोई आश्चर्य नहीं। इस बाबत वार्ड नंबर दो के काउंसलर दीपक चौरसिया ने बताया कि जल्द ही फॉगिंग और पाइप की मरम्मत निगम को करा लेना होगा, वरना बरसात में पटनाइट्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।निगम ने किया 14 जगहों को चिह्नितइस बार जलजमाव को लेकर निगम की ओर से 14 जगहों को चिह्नित किया गया है। जहां सबसे अधिक जलजमाव होता है। इसमें अधिकांश एरिया पटना सिटी का है। साथ ही शहर के कई इलाकों में भी जलजमाव का एरिया चिह्नित हुआ है। इसमें पटना सिटी स्थित बिस्कोमान कॉलोनी, गुरुगोविंद सिंह पथ के साथ-साथ सरिस्ताबाद, जय प्रकाश कॉलोनी, मित्र मंडली कॉलोनी, अमरूदी गली, चांदमारी रोड, हाउसिंग कॉलोनी सहित कई एरिया शामिल हैं।

Posted By: Inextlive