Meerut : केंद्रीय विद्यालय डोगरा लाइंस में बुधवार को नैतिक मूल्यों से सजे विषय 'आवर वैल्यू सिस्टम' पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर निकेश नंदन उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता खुराना ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों को नकारात्मक सोच से दूर रहकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। सकारात्मक सोच से ही अच्छे काम करने की प्रेरणा भी मिलती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पंजाबी, राजस्थानी व बांग्ला नृत्य के साथ ही बैले डांस भी प्रस्तुत किया। शिक्षा व खेल में अव्वल रहने वाले स्कूल के क्7 बच्चों को डा। निवेदिता वर्मा ने पुरस्कृत किया। बच्चों को संगीत का प्रशिक्षण नमिता पंवार ने दिया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ब्रिजेश तिवारी के निर्देशन में बच्चों ने ही किया।

Posted By: Inextlive