शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार पाने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा

146212 बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है सेवायोजन कार्यालय में अभी तक।

50232 इंटर पास युवाओं ने कराया है सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन।

37063 हाईस्कूल पास युवाओं ने कराया है अभी तक रजिस्ट्रेशन।

12678 है हाईस्कूल से कम शिक्षित युवाओं की संख्या

35297 ग्रेजुएट युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

10942 है पोस्ट ग्रेजुएट की संख्या रजिस्ट्रेशन कराने वालों की

इतनी सुविधाएं

-वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी युवाओं को अब तक उनके मोबाइल पर रोजगार मेला लगने तक की सुविधा दी जाती है।

-एक्सप‌र्ट्स के जरिए दस दिनों के भीतर सेवायोजन की वेबसाइट से एनसीएस का लिंक करा दिया जाएगा।

-इसके बाद सभी रजिस्टर्ड युवाओं को उस पर आने वाले सूचनाएं मिलना शुरू हो जाएगी।

-नेशनल करियर सर्विस से लिंक होने जा रही है क्षेत्रीय सेवायोजन ऑफिस की वेबसाइट www.sewayojan.org

-रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मिलेगी भर्ती संबंधित पूरी जानकारी

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: अगर आपने क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराया है तो आने वाले दिनों में आपकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार पाने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए सेवायोजन विभाग की वेबसाइट को नेशनल कॅरियर सर्विस यानी एनसीएस से लिंक किया जाएगा। यहां से देश में स्थापित सभी तरह की कंपनियों में नियुक्ति की सूचना कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवाओं के पास होगी। इसकी बड़ी वजह यही है कि केन्द्र सरकार एनसीएस पर भर्ती संबंधित जानकारियों को दिए जाने को अनिवार्य रूप से लागू करने की योजना बना रही है।

वेबसाइट ठप, रजिस्ट्रेशन भी बंद
क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग की वेबसाइट को एनसीएस से लिंक कराने की योजना पर जो कार्य चल रहा है। इसकी वजह से वेबसाइट ठप है। साथ ही बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन कराने का काम भी बंद कर दिया गया है। सहायक निदेशक एके भारतीय की मानें तो एनसीएस से वर्तमान में देश की बारह हजार कंपनियां जुड़ी हुई हैं। वेबसाइट से लिंक हो जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय लेवल से लेकर देश की सभी कंपनियों में नियुक्ति से संबंधित हर तरह की जानकारी युवाओं को मिलेगी।

नेशनल करियर सर्विस पर कंपनियों को भर्ती से संबंधित हर जानकारी देना अनिवार्य किया जाएगा। इसके लिए पहले चरण में कंपनियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। एनसीएस से अपनी वेबसाइट को एक सप्ताह के भीतर लिंक कराने पर काम हो रहा है। ताकि आने वाले समय में रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवाओं को नौकरी की तलाश में कही भटकना ना पड़े।

-अरविंद कुमार, प्रभारी सहायक निदेशक सेवायोजन कार्यालय

Posted By: Inextlive