छत्तीसगढ़ सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर की 1000 से ज्यादा वैकेंसियां निकली हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए 21 से 30 साल तक अावेदन कर सकते हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।1384 पद, सीजीपीएससीPost : असिस्टेंट प्रोफेसरAge : 21-30 सालEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो। साथ ही वह नेट/स्लेट/सेट क्वॉलिफाइड होने चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fee : रुपये 400Last date to apply : 5-03-2019For details : www.psc.cg.gov.in116 पद, डीसीआरयूएसटीएमPost : लैब टेक्नीशियन, क्लर्क कम डीईओ व अन्यAge : 30 साल मैक्सिमम    Educational qualification : कंडीडेट्स ग्रेजुएट हों। साथ ही उनके पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में डिप्लोमा होना चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व स्किल टेस्ट के बेसिस पर होगा।Last date to apply :15-02-2019For details : www.dcrustm.ac.in49 पद, एचएसएससीPost : जूनियर इंजीनियरAge : 18-42 साल मैक्सिमम        Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fee : रुपये 150Last date to apply : 5-03-2019 For details : www.hssc.gov.in27 पद, मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजीPost : साइंटिस्ट-सी Age : 45 साल अधिकतम     Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएशन/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 25-02-2019 For details : www.dbtindia.nic.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh