नेशनल हेल्थ मिशन से जुड़ने वालों के लिए खुशखबरी है। यूपी में 1173 पदों के लिए वैकेंसियां निकाली गर्इं हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।1173 पद, नेशनल हेल्थ मिशन, यूपीPost : टेक्निकल कंसल्टेंट/ऑफिसर, असिस्टेंट व अन्यAge : 65 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/एमबीबीएस/एमबीए/मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/डिप्लोमा हो। साथ ही कंडीडेट्स के पास एक से दस साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें। Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 11-02-2019 For details : www.upnrhm.gov.in80 पद, माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबईPost : एप्रेंटिसAge : 18-21 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन मेरिट के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 10-02-2019For details : www.mhrdnats.gov.in20 पद, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्डPost : रिसर्च एसोसिएट, साइंटिस्ट-बी व अन्यAge :  45 साल मैक्सिमम     

Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में एमएससी/बीटेक/एमटेक/पीएचडी की डिग्री हो। साथ ही कंडीडेट्स नेट/गेट क्वॉलिफाइड होने चाहिए। डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें। Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Date for interview: 13-02-2019, 14-02-2019 For details : www.cpcb.nic.in13 पद, एनआईसीईडीPost : साइंटिस्ट, मैनेजर, लैब टेक्नीशियन/अटेंडेंट व अन्य,Age : 40 साल मैक्सिमम     Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/पीएचडी की डिग्री हो। साथ ही उनके पास मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी का डिप्लोमा होना चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Date for interview: 21-02-2019, 22-02-2019 For details : www.niced.org.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh