छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 1300 से अधिक रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 21 से 30 साल तक होनी चाहिए।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।1384 पद, सीजीपीएससीPost : असिस्टेंट प्रोफेसरAge : 21-30 साल     Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो। साथ ही वह नेट/स्लेट/सेट क्वॉलिफाइड होने चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 400Last date to apply : 5-03-2019For details : www.psc.cg.gov.in62 पद, डीसीआरयूएसटीएमPost : विजिटिंग फैकल्टीAge : 35 साल अधिकतम    Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर किया जाएगा।


Date for interview: 28-01-2019 to 29-01-2019For details : www.dcrustm.ac.in55 पद, डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन, दतियाPost : प्रोफेसर, असिस्टेंट एंड एसोसिएट प्रोफेसर व अन्य  Age : 22-62 साल अधिकतम     Educational qualification : कंडीडेट्स के पास मेडिकल में पीजी/पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 31-01-2019 For details : www.medicaleducation.mp.gov.in40 पद, जेआरएचएमएसPost : चीफ मिनिस्टर हेल्थ एडवाइजरAge : 35 साल अधिकतम     Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 31-01-2019 For details : www.jrhms.jharkhand.gov.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh