छत्तीसगढ़ सरकार में लेक्चरर और टीचर की 14 हजार से ज्यादा पद निकले हैं। इन पदों पर आवेदन की उम्र सीमा 35 साल है।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।14,428 पद, सीजीपीईबीPost : लेक्चरर, टीचरAge : 35 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/बीएड की डिग्री हो। साथ ही कंडीडेट्स टीईटी क्वॉलिफाइड होने चाहिए। क्वॉलिफिकेशन और एप्लिकेशन की डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 12-05-2019For details : http://cgvyapam.choice.gov.in198 पद, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटीPost : क्लर्कAge : 18-50 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स ग्रेजुएट हों। साथ ही उनके पास कंप्यूटर नॉलेज होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें। Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट व मेरिट के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 15-05-2019


For details : www.kuk.ac.in28 पद, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटीPost : असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियरAge : 21-30 साल मैक्सिममEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन गेट के स्कोर व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।

Application fees : रुपये 500Last date to apply : 9-05-2019For details : https://dda.org.in10 पद, डीएलएसए, नोएडाPost : पैरा लीगल वॉलेंटियरAge : 18 साल मीनिममEducational qualification : कंडीडेट्स इंटर पास हों। साथ ही उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 18-04-2019For details : https://districts.ecourts.gov.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh