बिहार सरकार के विकास मिशन के तहत 150 से ज्यादा नौकरियां निकली हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए 21 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।153 पद, बिहार विकास मिशनPost : एक्सपर्ट, को-ऑर्डिनेटर, फाइनेंस मैनेजर व अन्य Age : 40 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/मैनेजमेंट में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन स्क्रीनिंग व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 21-12-2018 For details : www.bvm.bihar.gov.in20 पद, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनPost : हेड/असिस्टेंट लाइब्रेरियन, डिप्टी रजिस्ट्रार व अन्यAge : 50 साल अधिकतम Educational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। यहां अलग पोस्ट के लिए अलग क्वॉलिफिकेशन है। कंप्लीट डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन चेक करें।     


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू केबेसिस पर किया जाएगा।Last date to apply : 31-12-2018For details : www.nid.edu/careers13 पद, एमएईएफPost : मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, असोसिएटAge : 35-50 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 15-12-2018 For details : www.maef.nic.in10 पद, एमआईडीएचएएनआईPost : असिस्टेंटAge : 35 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए। पूरी डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।     Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट  के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 10-12-2018For details : www.midhani-india.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh